Karwa Chauth Gift Ideas: करवा चौथ के दिन पत्नी को गिफ्ट करें ईयररिंग्स, देखें यूनिक डिजाइन
अगर आपकी पत्नी की पसंद यूनिक है, तो आप इस ईयररिंग्स डिजाइन से आइडिया ले सकती हैं. सिल्वर में आर्टिफिशियल डायमंड और पर्ल स्टाइल में ये लॉन्ग ईयररिंग्स बहुत ही सुंदर और यूनिक लग रहे हैं. आपको ऐसे में छोटे ईयररिंग्स भी मिल जाएंगे. आप पर्ल्स और डायमंड स्टाइल में टॉप्स भी ले सकते हैं. वह काफी लाइट वेट होते हैं. ( Credit : Pexels )
करवा चौथ पर पत्नी को गिफ्ट देने के आप इस स्टाइल के आर्टिफिशियल डायमंड और स्टोन स्टाइल ईयररिंग्स ले सकते हैं. सिल्वर में यह आपको सही प्राइस में मिल जाएंगे. इसके साथ ही सिल्वर चेन और इसी तरह का लॉकेट ले आप सकते हैं. जिसे पार्टी में वियर कर भी जाया जा सकता है.
आप सिल्वर में इस डिजाइन के ईयररिंग्स अपनी वाइफ को गिफ्ट कर सकते हैं. यह सूट, साड़ी और लहंगा सभी के साथ परफेक्ट रहेंगे. इसे वह घर पर या फिर कहीं पार्टी में जाते समय भी वियर कर सकती हैं. आपको इस तरह में लटकन स्टाइल में कई डिजाइन के ईयररिंग्स मिल जाएंगे. जो गिफ्ट के लिए बेस्ट रहेंगे.
आप सिल्वर या गोल्ड में इस तरह के लाइट वेट आर्टिफिशियल या रियल डायमंड स्टाइल टॉप्स गिफ्ट कर सकते हैं. इसमें फूल का डिजाइन बनाया है. ऐसे ही आपको मोर, कमल और कई अलग-अलग डिजाइन में टॉप्स मिल जाएंगे. जिसे आप अपने पत्नी की पसंद के मुताबिक भी खरीद सकते हैं.
अगर आपका बजट ज्यादा है और आप गोल्ड के ईयररिंग्स गिफ्ट करना चाहते हैं. तो इस तरह के हूप स्टाइल ईयररिंग्स भी परफेक्ट रहेंगे. ये टॉप्स और हैवी ईयररिंग्स से अलग हैं, जो रोजाना और खासकर के ऑफिस पहन कर जाने के लिए बेस्ट रहेगा. आपक हूप ईयररिंग्स के कई डिजाइन मिल जाएंगे.
आप इस स्टाइल में डबल हूप या फिर लेयर ईयररिंग्स गिफ्ट कर सकते हैं. जो यूनिक लगेंगे. यह सूट से लेकर वेस्टर्न आउटफिट के साथ परफेक्ट रहते हैं. आपको यह सिल्वर और आर्टिफिशियल डायमंड में मिल सकते हैं. आजकल इस तरह के ईयररिंग्स काफी ट्रेंड में है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/yPkjTwd
Leave a Reply