Karwa Chauth 2025: पार्टनर से रहते हैं दूर तो ऐसे मनाएं करवा चौथ, यादगार बन जाएगा दिन
भारत में निभाए जाने वाले ज्यादातर ट्रेडिशन सिर्फ धार्मिक मान्यताओं तक ही सीमित नहीं होते हैं, बल्कि ये रिश्तों को और मजबूत बनाने का काम करते हैं. करवा चौथ भी एक ऐसा फेस्टिवल है जो सिर्फ व्रत रखने का दिन नहीं होता है बल्कि ये महिलाओं के इमोशन से गहराई के साथ जुड़ा हुआ होता है. करवा चौथ पति-पत्नी के प्यार भरे मजबूत रिश्ते को सेलिब्रेट करने का दिन होता है. आज के टाइम में तो पत्नियां ही नहीं पति भी व्रत करने लगे हैं जो एक बेहतरीन बदलाव है. फिलहाल हम बात करेंगे इस स्टोरी में उन कपल्स के बारे में जो काम या फिर किसी और वजह से दूर हैं. कुछ टिप्स को फॉलो करके आप दूर रहकर भी इस दिन को पार्टनर के लिए खास बना सकते हैं.
इस बार करवा चौथ 10 अक्टूबर 2025 दिन शुक्रवार को सेलिब्रेट किया जाएगा. इस दिन पत्नियां अपने पतियों के लिए निर्जला व्रत करती हैं, इसलिए हर कोई चाहता है कि साथ में इस खास दिन को सेलिब्रेट करें, लेकिन अगर आप अपनी वाइफ से दूर हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है, बल्कि कुछ छोटी-छोटी चीजें करके आप अपनी वाइफ और अपने लिए दिन को यादगार बना सकते हैं.
सरप्राइज गिफ्ट चेहरे पर लाएगा मुस्कान
अपने पार्टनर से दूर हैं तो करवा चौथ के लिए पति और पत्नी एक-दूसरे के लिए सरप्राइज गिफ्ट भेज सकते हैं. आज के टाइम में ऑनलाइन कई सारे ऑप्शन मौजूद हैं, जिससे आप फेवरेट आउटफिट से लेकर एसेसरीज और कस्टमाइज कॉम्बो तक ऑर्डर कर सकते हैं.
कनेक्टिविटी न करें कम
करवा चौथ पर पार्टनर से दूर हैं, इसका मतलब ये नहीं है कि कनेक्टिविटी कम हो. टेक्नोलॉजी का जमाना है. ऐसे में चीजें बहुत आसान हो गई हैं. सबसे पहले सुबह उठकर अपने पार्टनर को करवा चौथ विश करें. उसके बाद सरगी के वक्त आप वीडियो कॉल कर सकते हैं साथ ही दिन में मैसेज के जरिए पार्टनर का हाल-चाल लेते रहें. इसके अलावा जब आपकी वाइफ तैयार जाएं तो भी एक बार वीडियो कॉल जरूर करें. इसके साथ सबसे जरूरी है शाम को चंद्रमा पूजन के वक्त आप वीडियो कॉल जरूर करें.

Pexels/getty
ऑनलाइन डेजर्ट करें ऑर्डर
करवा चौथ पर पार्टनर से दूरी होने की वजह से अगर अपने हाथों से उनका व्रत पारण नहीं करवा सकते हैं तो क्या हुआ उनके लिए डेजर्ट तो ऑर्डर कर ही सकते हैं. अब तो बहुत सारी ऐसी एप आ गए हैं जो कहीं भी 10 से 15 मिनट में ऑर्डर पहुंचा देती हैं, इसलिए आप अपनी वाइफ के लिए उसकी पसंद का डेजर्ट भेज सकते हैं.
ऐसे फील कराएं स्पेशल
आज के टाइम में व्हाट्सएप से लेकर इंस्टाग्राम तक सभी एक दूसरे से कनेक्ट हैं. ऐसे में सोशल मीडिया एक बेहतरीन तरीका बनता जा रहा है अपनी भावनाओं को जाहिर करने का. पार्टनर से दूर हो या फिर पास आप करवा चौथ के दिन प्यार भरे कोट्स, वीडियोज को स्टोरीज पर पोस्ट करके आप अपने पार्टनर को अच्छा फील करवा सकते हैं.
करवा चौथ के बाद करें ये काम
करवा चौथ भले ही आप दोनों ने दूर रहकर सेलिब्रेट किया हो, लेकिन उसके बाद जरूरी है कि पार्टनर के साथ कुछ टाइम बिताया जाए. इसके लिए आप एक अच्छी डेट प्लान कर सकते हैं साथ ही अपने पार्टनर को आप करवा चौथ के दौरान की यादें दे सकते हैं जैसे, वीडियो कॉल के दौरान के कुछ खास पलों के स्क्रीनशॉट्स को साथ में कंम्बाइंड करवाकर फ्रेम करवा लें.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/EQMOSiC
Leave a Reply