Karwa Chauth 2025: साड़ियों से लेकर ज्वेलरी तक…करवा चौथ शॉपिंग के लिए बेस्ट हैं दिल्ली की ये मार्केट

Karwa Chauth 2025: साड़ियों से लेकर ज्वेलरी तक…करवा चौथ शॉपिंग के लिए बेस्ट हैं दिल्ली की ये मार्केट

Karwa Chauth 2025: करवा चौथ का त्योहार महिलाओं के लिए बेहद खास होता है. इस खास दिन पर शादीशुदा महिलाएं व्रत रखने के साथ ही सोलहा श्रृंगार भी करती हैं. करवा चौथ से कई दिन पहले से ही साड़ी से लेकर ज्वेलरी तक की शॉपिंग स्टार्ट कर देती है. वैसे तो अब महिलाएं ऑनलाइन शॉपिंग करना ज्यादा पसंद करती हैं. लेकिन कुछ महिलाएं ऐसी भी हैं, जिन्हें मोलभाव करके ही चीजें खरीदने में मजा आता है. ऑनलाइन चीजें कभी-कभी महंगी भी पड़ती है, जिससे बजट आउट हो सकता है.

ऐसे में बेहतर है कि आप मार्केट जाकर शॉपिंग करें और मोलभाव करके कुछ पैसे भी सेव कर सकती हैं. अगर आप भी करवा चौथ के लिए बेहतरीन साड़ियां, सूट, ट्रेंडी ज्वेलरी लेना चाहती हैं दिल्ली की कुछ मार्केट को एक्सप्लोर कर सकती हैं. चलिए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं दिल्ली-एनसीआर की ऐसी बजट फ्रेंडली मार्केट जहां जेब भी कम ढीली होगी और आपको एक ट्रेंडी और स्टाइलिश चीजे भी मिलेंगी.

ये भी पढ़ें: Karwa Chauth 2025: ट्रेंड में हैं ये मेकअप लुक्स, करवा चौथ के लिए लें आइडिया

लाजपट नगर सेंट्रल मार्केट

दिल्ली की लाजपत नगर मार्केट ट्रेडिशनल वियर के लिए जन्नत से कम नहीं है. यहां फेस्टिव सीजन आते ही बिल्कुल नया और ट्रेंडी सामान देखने को मिलता है. सेंट्रल मार्केट में आपको लंहगे, साड़ी, और सैंडल के बिल्कुल लेटेस्ट कलेक्शन देखने को मिलेंगे. यहां आपको फेस्विल डिस्काउंट भी मिल जाएगा और कई दुकानों पर आप मोलभाव भी कर सकती हैं.

Lajpat Nagar Market

चांदनी चौक

चांदनी चौक को भी ट्रेडिशनल वियर के लिए बेस्ट माना जाता है. यहां तो लोग शादी की शॉपिंग के लिए भी खूब आते हैं. फेस्टिव सीजन में चांदनी चौक की रौनक देखने लायक होती है. सबसे खास बात यहां आपको महंगी से महंगी और सस्ती से सस्ती चीजें मिल जाती हैं. आप यहां हर तरह के ट्रेडिशनल वियर ले सकती हैं. ज्वेलरी के लिए भी ये मार्केट बेस्ट मानी जाती है.

जनपथ मार्केट, कनॉट प्लेस

दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस के नजदीक स्थित जनपथ मार्केट भी शॉपिंग के लिए बढ़िया ऑप्शन है. यहां आपको सूट के काफी अच्छे कलेक्शन देखने को मिल जाएंगे. इसके अलावा ज्वेलरी के लिए तो ये मार्केट काफी पसंद की जाती है. यहां ऑक्सीडाइज्ड से लेकर कुंदन और हर तरह की ज्वेलरी देखने को मिल जाएगी.

Janpath Market

सेक्टर 18 अट्टा मार्केट

अगर आप नोएडा में रहती हैं तो सेक्टर 18 में स्थित अट्टा मार्केट जा सकती हैं. यहां आपको साड़ी, सूट और लहंगे के एक से बढ़कर कलेक्शन देखने को मिल जाएंगे. इसके अलावा कई आप यहां ज्वेलरी, करवा चौथ के लिए हर जरूरी सामान ले सकती हैं. यहां पहुंचने के लिए आप सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन उतर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Karwa Chauth 2025: लाल रंग हुआ पुराना, करवा चौथ पर ट्राई करें इन पेस्टल कलर्स के आउटफिट

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/qCxNP9e