Karwa Chauth 2025: करवा चौथ पर 50 प्लस महिलाएं भाग्यश्री की तरह पहनें साड़ियां, मिलेगा क्लासी लुक
करवा चौथ पर 50 प्लस महिलाएं ये फ्लोरल प्रिंट की साड़ी पहन सकती हैं. भाग्यश्री ने इसके साथ रेड कलर का ब्लाउज कैरी किया है और हैवी झुमके पहन अपना लुक कंप्लीट किया है. ( Credit: bhagyashree.online/ Instagram)
इस करवा चौथ अपनी मम्मी को एक क्लासी लुक देने के लिए उनके लिए आप बनारसी साड़ी चुन सकती हैं. भाग्यश्री ने फ्लोरल रॉयल ब्लू साड़ी पहनी है. इसके साथ पेंडल सेट पहना है और बालों को ओपन कर एक एलिगेंट लुक लिया है.
लाइट कलर आज कल ट्रेंड में है. ऐसे में आप एक परफेक्ट लुक के लिए भाग्यश्री की तरह पिस्ता ग्रीन कलर की सिल्क साड़ी वियर कर सकती हैं. ये साड़ियां हर उम्र की महिलाओं पर अच्छी लगती हैं और फेस्टिव वाइब भी देती हैं.
भाग्यश्री ने स्काई ब्लू कलर की साड़ी पहनी है. इसके साथ स्लीवलेस ब्लाउज पहना है. आप भी इस तरह की साड़ी पहन एक सिपंल और क्लासी लुक ले सकती हैं. इसके साथ हैवी नेकलेस पहनें और बालों में चाहे तो बन बना सकती हैं.
भाग्यश्री की ये साड़ी भी करवा चौथ पर पहनने के लिए एक अच्छा ऑप्शन है. ब्लॉक प्रिंट की ये साड़ी सिंपल के साथ ही क्लासी लुक दे रही है. एक्ट्रेस ने साड़ी के साथ ब्लैक ब्लाउज कैरी किया है आप चाहें तो रेड या फिर येलो ब्लाउज भी पेयरअप कर सकती हैं.
भाग्यश्री का ये लुक एक दम हटकर है. इसमें एक्ट्रेस ने येलो कलर की साड़ी पहनी है, जिसमें व्हाइट कलर के 3डी फ्लावर लगे हुए हैं. इसके साथ एक्ट्रेस ने बालों में लूज चोटी बनाई है और उसपर गजरा लगाया है. 50 प्लस महिलाएं इसे भी कॉपी कर सकती हैं.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/yicYE7P
Leave a Reply