Karwa Chauth 2025: करवा चौथ की आरती, जानें उसका क्या है महत्व

Karwa Chauth 2025: करवा चौथ की आरती, जानें उसका क्या है महत्व

Karwa Chauth Aarti Importance: आज वैवाहिक जीवन का सबसे पावन पर्व करवा चौथ देशभर में मनाया जा रहा है. हिंदू पंचांग के अनुसार, करवा चौथ का व्रत हर साल कार्तिक माह की चतुर्थी तिथि के दिन रखा जाता है. हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुासार, इस व्रत को रखने से महिलाओं के पति की आयु लंबी होती. वैवाहिक जीवन खुशहाल रहता है. व्रत रखने से सुख सौभाग्य की प्राप्ति होती है. करवा चौथ के दिन पूजा के समय आरती अवश्य करनी चाहिए. आइए जानते हैं करवा चौथ की पूजा के समय कौनसी आरती करनी चाहिए. साथ ही जानते हैं इसका महत्व.

करवा चौथ आरती (Karwa Mata Aarti)

ओम जय करवा मैया, माता जय करवा मैया. जो व्रत करे तुम्हारा, पार करो नइया..

सब जग की हो माता, तुम हो रुद्राणी. यश तुम्हारा गावत, जग के सब प्राणी..

कार्तिक कृष्ण चतुर्थी, जो नारी व्रत करती. दीर्घायु पति होवे , दुख सारे हरती..

ओम जय करवा मैया, माता जय करवा मैया. जो व्रत करे तुम्हारा, पार करो नइया..

होए सुहागिन नारी, सुख संपत्ति पावे. गणपति जी बड़े दयालु, विघ्न सभी नाशे..

ओम जय करवा मैया, माता जय करवा मैया. जो व्रत करे तुम्हारा, पार करो नइया..

करवा मैया की आरती, व्रत कर जो गावे. व्रत हो जाता पूरन, सब विधि सुख पावे..

ओम जय करवा मैया, माता जय करवा मैया. जो व्रत करे तुम्हारा, पार करो नइया..

श्री गणेशजी आरती ( Ganesh Ji Ki Aarti)

जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा. माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा..

एक दंत दयावंत, चार भुजा धारी. माथे सिंदूर सोहे, मूसे की सवारी..

पान चढ़े फल चढ़े, और चढ़े मेवा. लड्डुअन का भोग लगे, संत करें सेवा..

जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा. माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा..

अंधन को आंख देत, कोढ़िन को काया. बांझन को पुत्र देत, निर्धन को माया..

जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा. माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा..

सूर श्याम शरण आए, सफल कीजे सेवा. माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा..

जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा. माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा..

दीनन की लाज रखो, शंभु सुतकारी. कामना को पूर्ण करो, जाऊं बलिहारी..

जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा. माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा..

आरती का महत्व

करवा चौथ के दिन व्रत के साथ-साथ करवा माता की पूजा करनी चाहिए. साथ-साथ शिव-पार्वती और भगवान गणेश की भी पूजा करनी चाहिए. करवा चौथ की पूजा के दौरान करवा माता की आरती का पाठ जरूर करना चाहिए. साथ ही शिव-पार्वती और भगवान गणेश की भी आरती करनी चाहिए. आरती करने से ही पूजा पूर्ण मानी जाती है. करवा माता और अन्य देवी देवताओं का आशीर्वाद मिलता है. अगर पूजा के दौरान आरती न की जाए तो पूर्ण फल नहीं मिलता.

ये भी पढ़ें:Karwa Chauth Shiv-Parvati Katha: भगवान शिव और पार्वती से जुड़ी करवा चौथ की कथा, जानें सुहागिनों को क्या मिलेगा फल

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. टीवी9 भारतवर्ष इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/N9T6hES