Kartik Month 2025: कार्तिक माह में करें ये उपाय, मिलेगा भगवान विष्णु का आशीर्वाद, बढ़ेगा धन धान्य!

Kartik Month 2025: कार्तिक माह में करें ये उपाय, मिलेगा भगवान विष्णु का आशीर्वाद, बढ़ेगा धन धान्य!

Kartik Month 2025 Upay: कार्तिक मास की शुरुआत हो चुकी है. कार्तिक का महीना पूजा पाठ के लिए बहुत विशेष और महत्वपूर्ण माना जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार साल का 8वां महीना कार्तिक मास होता है. इस माह में भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है. ये महीना धार्मिक और आध्यात्मिक रूप से बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है.

इस महीने में दिवाली, धनतेरस और छठ पूजा जैसे कई त्यौहार पड़ते हैं. इस माह के लिए कुछ विशेष उपाय बताए गए हैं, जिनको करने से भगवान विष्णु का आर्शीवाद प्राप्त होता है. साथ ही घर में सुख समृद्धि और धन्य धान्य बढ़ता है, तो आइए जानते है कार्तिक मास में किए जाने वाले उपायों के बारे में.

तुलसी के पास दीपक जलाएं

कार्तिक मास में भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए माता तुलसी का पूजन करना चाहिए. साथ ही तुलसी के नीचे दीपक जलाना चाहिए. ऐसा करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं. इससे उनका आर्शीवाद प्राप्त होता है और घर में धन का भंडार भरा रहता है.

गंगा जल से स्नान करें

हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, कार्तिक महीने में गंगा स्नान बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. इस महीने में गंगा स्नान करना चाहिए. अगर गंगा नदी में जाकर स्नान करना संभव नहीं है, तो घर के पानी में ही गंगा जल डालकर स्नान करना चाहिए.

श्री हरि विष्णु की पूजा

कार्तिक महीने में ही देवउठनी एकादशी होती है. इसी दिन भगवान विष्णु योग निद्रा से जगते हैं. भगवान विष्णु के योग निद्रा से जागने के साथ ही चातुर्मास समाप्त हो जाता है. ऐसे में भक्तों को भगवान विष्णु की पूजा अर्चना करनी चाहिए.

दान पुण्य करें

कार्तिक महीने में दान पुण्य का भी बहुत विशेष महत्व होता है. इस महीने में अन्न दान, गौदान, तुलसी दान और ब्राह्मणों को भोजन का दान करना चाहिए. इससे पुण्य फल प्राप्त होते हैं. घर में सुख समृद्धि बनी रहती है.

ये भी पढ़ें:Kartik Maas 2025: मोक्ष का मार्ग खोलता है कार्तिक स्नान, एक डुबकी से मिलता है 100 अश्वमेध यज्ञ के बराबर पुण्य!

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. टीवी9 भारतवर्ष इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/sB02Dk4