Kareena Kapoor Khan: ‘अब्बा बहुत गुस्सा होंगे…’ करीना ने बताया कैसे पिता है सैफ अली खान? एक्टर से डरते हैं तैमूर और जेह

Kareena Kapoor Khan: ‘अब्बा बहुत गुस्सा होंगे…’ करीना ने बताया कैसे पिता है सैफ अली खान? एक्टर से डरते हैं तैमूर और जेह

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान और एक्टर सैफ अली खान इंडस्ट्री के सबसे हैप्निंग कपल्स में से एक हैं. दोनों की जोड़ी को ऑन और ऑफ स्क्रीन फैंस काफी पसंद करते हैं. करीना और सैफ दोनों ही अपना पेरेंट हुड एंजॉय कर रहे हैं. करीना ने हाल ही में सैफ के साथ बेटे तैमूर और जेह के बॉन्ड पर बात की. उन्होंने बताया कि दोनों बेटों के साथ सैफ कितनी मस्ती करते हैं.

करीना और सैफ अली खान ने 16 अक्टूबर 2012 को शादी की थी. हाल ही में करीना ने बताया कि दोनों बच्चे सैफ के गुस्से से डरते हैं. करीना ने बताया कि वो बच्चों को सैफ के नाम से ही डराती हैं. करीना बताती हैं कि वो बच्चों के शरारत करने पर उन्हें कहती हैं कि अब्बा नाराज हो जाएंगे, और उसके बाद बच्चे बात मान लेते हैं.

करीना ने बताया कैसे पिता है सैफ

सोहा अली खान के साथ उनके पॉडकास्ट के लेटेस्ट एपिसोड में करीना एक गेस्ट के तौर पर आईं थीं. उन्होंने घर पर तैमूर-जेह और सैफ के आपसी रिश्तों को लेकर बात की. करीना ने बताया कि सैफ ज्यादातर बच्चों के साथ काफी मजे करते हैं. वो उनके साथ खेलते हैं और खूब मस्ती करते हैं. वो बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम बिताने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते. करीना ने कहा कि अक्सर पिता को अपने बेटों के साथ एक दोस्त की तरह रहना पड़ता है और ये काफी जरूरी है, ताकी दोनों एक दूसरे को अच्छे से समझें और बातों को शेयर कर सकें. करीना ने बताया कि सैफ बच्चों के साथ क्रिकेट और फुटबॉल खेलते हैं, और उनके साथ गिटार और ड्रम्स भी बजाते हैं.

‘बच्चे उनसे ज्यादा डरते हैं’

हालांकि, करीना ने ये भी कहा कि सैफ को जब बच्चों को कुछ सिखाना होता है तो वो काफी अच्छी तरीके से उनको गाइड करते हैं. करीना ने कहा कि वैसे तो उनमें से कोई कभी गस्सा नहीं होता, लेकिन अगर कभी बच्चों से कुछ करवाना होता है तो अक्सर उनको बोलती हैं कि अब्बा गुस्सा हो जाएंगे, जिसके बाद दोनों बच्चे वही करते हैं. करीना ने कहा कि कहीं ना कहीं ऐसा लगता है कि सैफ से बच्चे उनसे ज्यादा डरते हैं.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/2PJQMLX