Kanya Pujan 2025: कन्या पूजन के दौरान भूलकर भी न करें ये गलतियां, माता रानी हो जाएंगी अप्रसन्न!
नवरात्रि में कन्या पूजन का विशेष महत्व माना जाता है, जिसके बिना नवरात्रि के 9 व्रत अधूरे माने जाते हैं. हिंदू धर्म में 2 साल से 9 साल तक की कन्याओं को मां दुर्गा का रूप माना जाता है और इसी कारण नवरात्रि के समापन पर कन्याओं की पूजा की जाती है. आइए जानते हैं कि कन्या पूजन के दौरान कौन कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए.
कन्या पूजन के दौरान कन्याओं को सम्मानपूर्वक अपने घर आमंत्रित करना चाहिए और फिर उनके पैर धोने चाहिए. कन्याओं से गुस्से में या ऊंची आवाज में बात नहीं करनी चाहिए, क्योंकि वे माता का स्वरूप मानी गई हैं. कन्याओं का अपमान बिल्कुल न करें.
कन्या पूजन के लिए आईं कन्याओं को घर में साफ-सुथरी जगह पर बैठाना चाहिए. कन्याओं को किसी भी अशुद्ध जगह पर या जमीन पर नहीं बैठाना चाहिए. कन्याओं को बैठाने के लिए किसी चटाई आदि को आप जमीन पर बिछा सकते हैं.
कन्या पूजन के लिए आईं कन्याओं को कोई अशुभ चीजें भेंट नहीं करनी चाहिए. कन्याओं को काले रंग की चीजें, नुकीली चीज, पुरानी, टूटी-फूटी या फिर इस्तेमाल की गई चीजें नहीं देनी चाहिए. ऐसा करने से देवी अप्रसन्न हो सकती हैं.
कन्याओं के लिए बनाया गया भोजन पूर्ण सात्विक होना चाहिए. कन्या पूजन के लिए बने भोजन में लहसुन और प्याज आदि का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करना चाहिए. कन्याओं को हलवा, पूरी और चने खिलाने चाहिए.
धार्मिक मान्यता के अनुसार, पीरियड में कन्या पूजन नहीं करना चाहिए. अगर नवरात्रि के व्रत के बीच महिलाओं को पीरियड्स शुरू हो जाएं तो कन्या पूजन से दूर रहें. आप घर के किसी सदस्य से कन्या पूजन करवा सकती हैं.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/j6zNtK8
Leave a Reply