Kanya Puja Vidhi: घर पर पहली बार कन्या पूजन कैसे करें? यहां जानें सरल विधि और नियम

Kanya Puja Vidhi: घर पर पहली बार कन्या पूजन कैसे करें? यहां जानें सरल विधि और नियम

Kanya Puja during Navratri:नवरात्रि का पावन समय मां दुर्गा की भक्ति और शक्ति का अनुभव करने का सबसे शुभ अवसर है. यह पर्व कन्या पूजन के बिना अधूरा माना जाता है. अष्टमी और नवमी को मां दुर्गा छोटी कन्याओं के रूप में घर-घर आती हैं. कन्या पूजन का असली भाव है छोटी बच्चियों में देवी का स्वरूप को देखना, उनका सम्मान करना और उनकी मुस्कान में मां की कृपा को महसूस करना. इस दिन उनके चरण धोकर आसन पर बिठाया जाता है, माथे पर तिलक और हाथ पर कलावा बांधा जाता है, फिर हलवा, आलू-पूरी और चने का भोग प्रेम से खिलाया जाता है. जब हम उनके चरण छूकर आशीर्वाद लेते हैं, कन्याओं के रूप में मां स्वयं हमें आशीर्वाद देती हैं.

कन्या पूजन कब है?

  1. 30 सितंबर 2025- अष्टमी कन्या पूजन
  2. 1 अक्टूबर 2025- नवमी कन्या पूजन

इन दोनों ही दिनों मां दुर्गा को प्रसन्न करने का शुभ अवसर मिलेगा.

कन्या पूजन की सरल विधि

1. घर को साफ करके पूजन का स्थान तैयार करें और मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित करें. मां पूजा अर्चना करें और भोग अर्पित करें.

2. पूजा के बाद कन्याओं को आमंत्रित करें, उनके चरण धोएं और उन्हें आसन पर बिठाएं.

3. माथे पर तिलक लगाएं और हाथ पर कलावा बांधें.

4. हलवा, आलू-पूरी और चने का प्रसाद प्रेम से परोसें.

5. भोजन के बाद उन्हें उपहार और दक्षिणा दें.

6. अंत में चरण स्पर्श कर उनका आशीर्वाद लें.

इन बातों का रखें ध्यान

कन्या पूजन के समय ध्यान रखने योग्य बातें

पूजा स्थल और घर का वातावरण स्वच्छ होना चाहिए.

कन्याओं को सात्विक भोजन परोसें, जिसमें प्याज-लहसुन और अत्यधिक तीखा न हो.

हर कन्या को समान आदर और प्रेम दें, चाहे वह किसी भी परिवार या स्थिति से हो.

मां दुर्गा सभी रूपों में समान हैं, इसलिए किसी भी प्रकार का भेदभाव न करें.

कन्या पूजन के लिए सबसे शुभ समय सुबह से लेकर दोपहर तक माना गया है. हालांकि, मां दुर्गा भक्ति और भाव को ही सबसे बड़ा मानती हैं, इसलिए यदि मन में सच्ची श्रद्धा हो तो कन्या पूजन दिन के किसी भी समय किया जा सकता है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. टीवी9 भारतवर्ष इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी प्रकार के सुझाव के लिए hello@astropatri.com पर संपर्क कर सकते हैं.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/BowAEv7