Kantara Chapter 1 Record: ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा चैप्टर 1’ का जलवा बरकरार, पीछे रह गईं शाहरुख और रजनीकांत की फिल्में
Kantara Chapter 1 Record: 2 अक्टूबर को ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ रिलीज हुई, इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया है. रिलीज के एक हफ्ते तक में फिल्म ने दुनिया भर में 500 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया. फिल्म ने कई रिकॉर्ड भी बनाए हैं, लेकिन अब इस फिल्म ने फिल्मी दुनिया के दो सुपरस्टार्स की फिल्मों को भी पछाड़ दिया है, जिसमें नाम आता है शाहरुख खान और रजनीकांत का. टिकट बुक करने में ‘कांतारा चैप्टर 1’ अभी तक की टॉप फिल्म बन गई है.
ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1‘ का लोगों को काफी बेसब्री से इंतजार था, हालांकि लोगों का इतना इंतजार करना रंग लाया. फिल्म की कहानी से लेकर कास्ट सभी की तारीफ की जा रही है. कमाई के मामले में भी फिल्म ने गजब की स्पीड पकड़ी हुई है, अब फिल्म ने शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ और रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ को भी पीछे छोड़ दिया है. दरअसल, ‘कांतारा चैप्टर 1’ शुरुआती हफ्ते में सबसे ज्यादा टिकट बेचने वाली फिल्म बन गई है.
तीसरी सबसे ज्यादा टिकट बेची
ऑनलाइन टिकटिंग प्लेटफार्म बुकमायशो के मुताबिक ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने पहले हफ्ते में तीसरी सबसे ज्यादा टिकट बेची है. आंकड़ों की बात करें, तो इस फिल्म ने रिलीज से आठ दिनों में 8.20 मिलियन यानी 80 लाख टिकट बेची है. वहीं ‘जवान’ और ‘जेलर’ की बात करें, तो शाहरुख खान की ‘जवान’ ने पहले हफ्ते में 76 लाख और रजनीकांत की ‘जेलर’ ने 66 लाख टिकट बेची थी. हालांकि, लोगों की नजर अब फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर टिकी हुई है.
किन दो फिल्मों से है पीछे?
हालांकि, बुकमायशो पर पहले हफ्ते में ‘कांतारा चैप्टर 1’ से ज्यादा टिकट बेचने वाली फिल्म में पहला नंबर अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 और दूसरे नंबर पर प्रभास की कल्कि 2898 एडी है. फिल्म के बारे में बात करें, तो ऋषभ शेट्टी ने फिल्म में लीड रोल निभाने के साथ ही साथ इसकी कहानी लिखी भी है और इस फिल्म को डायरेक्ट भी किया है. फिल्म का पहला पार्ट साल 2022 में रिलीज हुआ था, ये फिल्म लोक कथाओं को दिखाती है. फिल्म में ऋषभ शेट्टी के अलावा रुक्मिणी वसंत, गुलशन देवैया, जयराम, प्रमोद शेट्टी जैसे एक्टर्स शामिल हैं.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/oUg5DsI
Leave a Reply