Kantara Chapter 1 Box Office: ऋषभ शेट्टी के टारगेट पर ‘पुष्पा भाऊ’! 400 करोड़ी ‘कांतारा’ ने हिंदी में उड़ाया गर्दा, 7वें दिन कमाए इतने

Kantara Chapter 1 Box Office: ऋषभ शेट्टी के टारगेट पर ‘पुष्पा भाऊ’! 400 करोड़ी ‘कांतारा’ ने हिंदी में उड़ाया गर्दा, 7वें दिन कमाए इतने

Kantara Chapter 1 Box Office: क्या देशभर में अच्छी कमाई करना ही एक बेहतरीन फिल्म की परिभाषा है? शायद हां भी और नहीं भी… क्योंकि देशभर में अगर कोई फिल्म धुआं उठा रही है, तो कुछ तो बात होगी. यही बात ऋषभ शट्टी की ‘कांतारा चैप्टर 1’ में भी है. जिस फिल्म ने न सिर्फ साउथ, बल्कि असली भौकाल नॉर्थ इंडिया में काटा. 6 दिन में ही दुनियाभर से फिल्म ने 400 करोड़ कमा लिए थे. सातवें दिन फिल्म की सबसे कम कमाई हुई है, बावजूद इसके एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. जिसमें कुछ करोड़ और कमाते ही पुष्पा भाऊ से आगे निकल जाएंगे.

ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा चैप्टर 1 ने महज तीन दिनों में ही अपना बजट निकाल लिया था. जो 125 करोड़ रुपये था. पर तब से ही ऋषभ शेट्टी रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. नॉर्थ इंडिया के लिए कहा जा रहा था, इस कहानी से कनेक्ट करने में शायद लोगों को कुछ परेशानी हो. पर ऐसा बिल्कुल भी नहीं हुआ है. फिल्म ने अब हिंदी में भी बड़ा रिकॉर्ड बना लिया है. जानिए सातवें दिन कितने कमाए हैं.

‘कांतारा चैप्टर 1’ ने सातवें दिन कितने कमाए?

‘कांतारा चैप्टर 1’ का सातवें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने पहले बुधवार को भारत से 25 करोड़ का कारोबार किया है. जो अबतक का फिल्म का सबसे कम कलेक्शन है, लेकिन उम्मीद है कि जल्द इसमें बढ़ोतरी होगी. कन्नड़ में ही फिल्म ने 9 करोड़ कमाए हैं. जबकि, हिंदी में 8.5 करोड, तमिल में 2.15 करोड़, तेलुगु में 3.5 करोड़ और मलयालम में 1.85 करोड़ का बिजनेस किया है. इसी के साथ ही भारत से 300 करोड़ का आंकड़ा पार करने में सफलता हासिल कर ली है.

वहीं अबतक किस भाषा से टोटल कितने कमा लिए हैं, यह भी बताते हैं. दरअसल फिल्म ने सात दिनों में हिंदी में 102 करोड़ छाप लिए हैं. वहीं कन्नड़ में भी 98.85 करोड़, तेलुगु में 60.9 करोड़, तमिल में 29.4 करोड़ का कारोबार कर लिया है. साथ ही मलयालम से भी 24.85 करोड़ कमा लिए हैं. दरअसल हिंदी में ही फिल्म सबसे अच्छा परफॉर्म कर रही हैं. इस हफ्ते उम्मीद है कि 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी.

पुष्पा भाऊ का रिकॉर्ड खतरे में

दरअसल अल्लू अर्जुन की पुष्पा: द राइज को बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया रिस्पॉन्स मिला था. न सिर्फ साउथ या दुनियाभर में, बल्कि हिंदी में भी 100 करोड़ का बिजनेस किया था. हिंदी से टोटल 106.35 करोड़ की कमाई की थी. जिसे जल्द ही ऋषभ शेट्टी तोड़ देंगे. उनकी फिल्म ने सात दिनों में हिंदी से 102 करोड़ कमा लिए हैं. एक दिन बाद यानी आठवें दिन अल्लू अर्जुन को पीछे छोड़ देंगे.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/zn1govl