Kantara Chapter 1: 500 करोड़ी फिल्म देखने के लिए शाहरुख के डायरेक्टर ने तोड़ दी हदें, 6500 KM दूर किया ये था काम
2 अक्टूबर को 'कांतारा चैप्टर 1' ने सिनेमाघरों में दस्तक दिया, हालांकि रिलीज के बाद से ही लोगों ने तारीफों के पुल बांध दिए हैं. लेकिन, हाल ही में फिल्ममेकर एटली ने भी इससे जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है.
फिल्ममेकर ने बताया था कि जिस वक्त फिल्म रिलीज हुई थी, उस वक्त वो एम्स्टर्डम में थे. लेकिन, उन्हें फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखना था, इसलिए उन्होंने इसके लिए बड़ी मशक्कत की थी.
एटली ने बताया कि वो 'कांतारा चैप्टर 1' का फर्स्ट डे फर्स्ट शो के लिए ढाई घंटे की ड्राइव की थी. इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि फिल्म देखने के बाद उन्होंने सबसे पहला फोन ऋषभ शेट्टी को ही किया था.
फिल्ममेकर ने ऋषभ को फिल्म की बधाई देते हुए उसकी तारीफ की थी. ऋषभ शेट्टी ने 'कांतारा चैप्टर 1' में लीड रोल निभाया है, साथ ही उन्होंने ही फिल्म की कहानी लिखी है और इसका डायरेक्शन भी किया है.
एटली की बात करें, तो वो एम्स्टर्डम में अपनी अगली फिल्म के लिए गए हुए हैं. ये फिल्म अल्लू अर्जुन के साथ होने वाली है, जिसको लेकर उन्होंने कहा है कि दर्शकों को कुछ अलग देखने को मिलने वाला है.
'कांतारा चैप्टर 1' का पहला पार्ट 3 साल पहले साल 2022 में रिलीज हुआ था. लोगों ने उसे भी काफी पसंद किया था, लेकिन 'कांतारा चैप्टर 1' के लिए ऑडियंस का अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है.
फिल्म ने रिलीज के 10 दिन तक में ही वर्ल्ड वाइड 500 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है. इसके साथ ही 'कांतारा चैप्टर 1' ने कई फिल्मों को भी कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/2QWhzMj
Leave a Reply