Kanpur News: चोरी से पहले चोरों ने बनाई पेंटिंग, प्राइमरी स्कूल के ब्लैकबोर्ड पर दिखाया अपना टैंलेंट
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के एक प्राइमरी स्कूल में हुई चोरी की घटना के बाद जब लोग स्कूल के अंदर पहुंचे, तो वह दंग रह गए और उनके मुंह से निकल आया कि चोरी की कला में निपुण चोर चित्रकला के भी अच्छे जानकार थे. कानपुर के भीतरगांव ब्लॉक के प्राइमरी स्कूल में हुई चोरी का जब पता लोगों को चला तो वह स्कूल पहुंचे, यहां उन्होंने देखा कि स्कूल की दीवारों पर बने कार्टून के हूबहू कई कार्टून चोरों ने बना दिया था.
इसके साथ ही ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान के स्लोगन का डिजाइन भी कलर से बनाया हुआ था. जिसे देखकर लोग हैरत में पड़ गए. इस दौरान मौके पर पहुंचे लोगों ने कहा कि चोर अपनी चोरी की कला तो दिखा ही गए हैं. साथ ही अपने आर्ट कला का भी नमूना दे गए हैं. चोर चोरी की कला के साथ कार्टूनिस्ट आर्ट कला में निपुण थे. आपको बता दें कानपुर के भीतरगांव थाना सारन स्थित मनियारपुर के प्राइमरी स्कूल में 2 दिन पहले दशहरे की छुट्टी थी.
चोरों ने दिखाई अद्भुत कला
छुट्टी के कारण स्कूल बंद था. इस बात का फायदा उठाते हुए चोर स्कूल के कमरों का ताला तोड़कर अंदर दाखिल हो गए. चोरों ने चाबियों से अलमारी खोलकर चोरी तो की ही, साथ ही फुर्सत के पलो में बच्चों द्वारा बनाए कार्टूनों को स्कूल की दीवारों और ब्लैक बोर्ड पर बनाया. ब्लैकबोर्ड पर बने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के स्लोगन और दीवार पर बने कार्टून को देखकर गांव वालों के साथ-साथ स्कूल प्रधानाचार्य भी आश्चर्य में पड़ गए.
चोरों की तलाश में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी होते ही सांढ थाना प्रभारी भी मौके पर जांच के लिए पहुंच गए, जहां उन्होंने चोरी हुए सामान की लिस्ट तैयार की. कहा जा रहा है कि चोर स्कूल में मौजूद कई कीमती सामान को चुराकर ले गए हैं. प्रधानाचार्य की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले में दर्ज चोरों की तलाश शुरू कर दी है. यह घटना आसपास के गांव चर्चा का विषय बनी हुई है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/FQRLUqd
Leave a Reply