Junior NTR Film: ‘वॉर 2’ डूबी, उधर जूनियर NTR की बड़ी फिल्म हुई कंफर्म, जिसमें छा गया था ये बॉलीवुड विलेन
Junior NTR Film: एक तरफ ऋतिक रोशन थे, तो दूसरी ओर जूनियर NTR. पर दोनों का साथ भी 400 करोड़ का बजट निकालने में कामयाबी हासिल नहीं कर सका. लेकिन सबसे खराब मामला जूनियर एनटीआर के लिए इसलिए रहा क्योंकि उनका हिंदी डेब्यू था. उनकी आने वाली फिल्मों पर हर किसी की निगाहें हैं. यूं तो एक्टर को YRF के साथ कुछ और फिल्मों पर भी काम करना है. पर फिलहाल उन फिल्मों पर कोई अपडेट नहीं है. एक्टर इस समय प्रशांत नील की फिल्म पर काम कर रहे हैं. जिसका नाम ड्रैगन बताया जा रहा है. उसी बीच एक और फिल्म कंफर्म हो गई है. जिस पर लंबे वक्त से कन्फ्यूजन बना हुआ था.
जूनियर एनटीआर इस वक्त जिस फिल्म पर काम कर रहे हैं, उसे अगले साल लाया जाएगा. पर फिलहाल फैन्स एक और पिक्चर पर अपडेट चाहते थे. जो पिछले साल यानी साल 2024 में रिलीज हुई थी. वहीं उस फिल्म में बॉलीवुड के खूंखार विलेन का नए अंदाज देखकर हर जगह तारीफ की गई. अब ‘देवरा 2’ पर बहुत बड़ा अपडेट आ गया है.
जूनियर NTR की कौनसी फिल्म कंफर्म?
बीते दिनों जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘देवरा’ को एक साल कंप्लीट हो गए. जिसकी जानकारी देवरा के ट्विटर ऑफिशियल हैंडल से ही दी गई. जिसमें मेन ऑफ मास जूनियर एनटीआर को भी टैग किया गया. वहीं कोरटाला शिवा और अनिरुद्ध का नाम भी मेंशन किया है. दरअसल फिल्म ‘देवरा 2’ मेकर्स की तरफ से कंफर्म कर दी गई है. ऐसे में अब किसी तरह का कोई भी कन्फ्यूजन नहीं है. पर सवाल यह है कि क्या फिल्म के पार्ट 2 में सैफ अली खान भी होंगे.
दरअसल पहली फिल्म में वो विलेन बनकर उतरे थे. जो जूनियर एनटीआर के खिलाफ थे. उसके बाद बारी आती है बेटे की. जो एकदम दिखने में पिता जैसा ही था. लेकिन सैफ पार्ट 2 में होंगे या नहीं, यह तो बाद में ही कंफर्म किया जाएगा. बताते चले कि जूनियर एनटीआर को ‘देवरा’ से और भी तगड़ी कमाई की उम्मीद थी. पर मामला उतना फिट नहीं बैठा, जैसा उन्होंने सोचा था.
Its been one year since HAVOC struck the shores, trembling every coast and the name the world remembers is #DEVARA
Be it the FEAR it unleashed or the LOVE it earned, the streets will never forget
Now gear up for #Devara2
Man of Masses @tarak9999
A #KoratalaSiva pic.twitter.com/yi0fBsaImI— Devara (@DevaraMovie) September 27, 2025
‘देवरा’ ने कितनी कमाई की थी?
दरअसल जूनियर एनटीआर की फिल्म ने भारत से 292 करोड़ का कारोबार किया था. वहीं दुनियाभर से 428 करोड़ छापे थे. जबकि, ओवरसीज से 77 करोड़ कमाने में कामयाबी हासिल की थी. उससे पहले एक्टर की RRR आई थी. जिसने दुनियाभर से 1200 करोड़ छापकर खूब धुआं उठाया था. लेकिन वॉर 2 ने एक्टर का पूरा गेम ही बिगाड़ दिया. देखना होगा कि एक्टर की अब अगली बॉलीवुड फिल्म कौन सी होती है, जिससे वो हिंदी सिनेमा में वापसी करेंगे.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/vJKkgV4
Leave a Reply