Jolly LLB 3 ने 10 दिन में वसूला अपना बजट, छा गई अक्षय-अरशद की जोड़ी, मगर आगे की राह है मुश्किल
Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 10: बॉलीवुड के दो दिग्गज एक्टर अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जोड़ी खूब चर्चा में है. जॉली एलएलबी फ्रेंचाइज की दो फिल्म अलग-अलग करने के बाद तीसरे फिल्म के लिए दोनों साथ आए और इस फिल्म ने कमाल कर दिया. मूवी का कलेक्शन अभी भी जारी है और फिल्म धीरे-धीरे अपनी कमाई में इजाफा करती नजर आ रही है. कुछ दिनों से इसका कलेक्शन 3 करोड़ के आस-पास पहुंच गया था जो फिल्म के लिए चिंता की बात थी. मगर एक बार फिर से फिल्म ने रफ्तार पकड़ ली है.
10 दिन बीतने के बाद इस फिल्म ने अपना बजट निकाल दिया है और अब ये मूवी मुनाफे की ओर अपने कदम बढ़ा रही है. जॉली एलएलबी 3 की कमाई के ताजा आंकड़े आ गए हैं. आइये जानते हैं कि 10 दिन में भारत में इस फिल्म ने कितनी कमाई कर ली है और इसका वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना हो चुका है.
भारत में जॉली एलएलबी 3 ने कितने कमाए?
अगर जॉली एलएलबी 3 के कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में 53.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. इसके बाद फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली और पहले हफ्ते में फिल्म ने भारत में 74 करोड़ रुपए कमा लिए. लेकिन पिछले 3 दिनों में इस फिल्म की कमाई शानदार रही है. अगर फिल्म के पिछले 3 दिन के कलेक्शन को जोड़ लिया जाए तो ये 90.50 करोड़ रुपए तक पहुंचता है. जबकी फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 107.25 करोड़ रुपए का हो चुका है. अभी जिस तरह से भारत में इस फिल्म की कमाई देखने को मिल रही है उस हिसाब से देखा जाए तो आने वाले समय में भी इस फिल्म की कमाई का स्कोप है और फिल्म अपने आंकड़े में इजाफा करती नजर आ सकती है.
विदेशों में कितना रहा जॉली एलएलबी 3 का कलेक्शन?
विदेशों में भी अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म को काफी सपोर्ट मिल रहा है. फिल्म ने विदेशों में 9 दिनों में 26 करोड़ रुपए कमाए हैं जो इसके कलेक्शन को 133.25 करोड़ रुपए तक पहुंचाता नजर आ रहा है. जबकी फिल्म का बजट 120 करोड़ रुपए का है. ऐसे में तो जॉली एलएलबी 3 ने अपना बजट निकाल ही लिया है. अब देखने वाली बात होगी कि फिल्म कितना मुनाफा कमाती है और आने वाले समय में इसकी कमाई कितनी जाती है.
अक्षय-अरशद के लिए आसान नहीं आगे की राह
अक्षय कुमार और अरशद वारसी फिल्म की रिलीज के 10 दिन बाद भी अच्छी कमाई कर तो रहे हैं लेकिन फिल्म के लिए आगे की राह आसान होती नजर नहीं आ रही है. क्योंकि साउथ से ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा चैप्टर 1 रिलीज की राह देख रही है. इस फिल्म की रिलीज को अब दो दिन ही बचे हैं. ऐसे में जॉली एलएलबी को आने वाले समय में दिक्कतों का भी सामना करना पड़ सकता है. कांतारा चैप्टर 1 को लेकर जो शुरुआती रुझान आ रहे हैं वो तो इस ओर ही इशारा कर रहे हैं. रिलीज से पहले ही फिल्म के अब तक 1,31,000 टिकट्स बिक चुके हैं.
ऐसे में आने वाले वक्त में ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मौजूदा समय में टिकी फिल्मों का गेम बिगाड़ सकती है. वहीं जॉली एलएलबी 3 को तो सीधे तौर पर वरुण धवन की फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी फिल्म से भी कड़ी टक्कर मिल सकती है. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि आने वाले सैलाब के बीच जॉली एलएलबी 3 सिनेमाघरों में अपनी जगह कैसे बनाती है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ikL5Rou
Leave a Reply