John Abraham: पुलिस की वर्दी में दिखा 1000 करोड़ी एक्टर, रोहित शेट्टी की अगली फिल्म की इनसाइड डिटेल

John Abraham: पुलिस की वर्दी में दिखा 1000 करोड़ी एक्टर, रोहित शेट्टी की अगली फिल्म की इनसाइड डिटेल

John Abraham: जॉन अब्राहम को रोहित शेट्टी की अपकमिंग फिल्म के सेट पर देखा गया, जो मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया की बायोपिक है. यह फिल्म एक्टर और डायरेक्टर का साथ में पहला प्रोजेक्ट है. रोहित अक्सर अपनी कॉप वाली फिल्मों में अजय देवगन को कास्ट करते हैं. लेकिन इस बार उन्होंने अजय की जगह जॉन को चुना है. वहीं इसी बीच फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें जॉन का पुलिस वाला लुक देखा जा सकता है.

इन तस्वीरों में जॉन अब्राहम पूरी तरह से पुलिस की वर्दी में नज़र आ रहे हैं. मूंछों और मस्कुलर लुक के साथ, उनकी मस्कुलर फिजिक और स्क्रीन पर उनकी दमदार उपस्थिति एक मनमोहक अभिनय का वादा करती है. बीटीएस तस्वीरों में एक्टर अपने किरदार में पूरी तरह डूबे हुए नज़र आ रहे हैं, जो इस बात का संकेत है कि यह फिल्म एक्शन से भरपूर होगी.

जॉन अब्राहम का अगला प्रोजेक्ट

जॉन इससे पहले बाटला हाउस (2019) और फोर्स सीरीज जैसी फिल्मों में कानून प्रवर्तन अधिकारियों की भूमिका निभा चुके हैं. इस नए प्रोजेक्ट में, वह कमिश्नर राकेश मारिया के करियर पर बेस्ड एक बायोग्राफिकल थ्रिलर में लीड भूमिका निभाएंगे, जिन्हें मुंबई के कुछ सबसे हाई-प्रोफाइल मामलों को संभालने के लिए जाना जाता है. फिल्म की शूटिंग फिलहाल साउथ मुंबई और मीरा रोड पर हो रही है, जबकि इसके पहले के सीन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, डोंगरी और ताज महल पैलेस होटल जैसे स्थानों पर फिल्माए गए थे.

John

एक पुरानी रिपोर्ट में बताया गया था कि रोहित शेट्टी और जॉन अब्राहम ने शूटिंग के दूसरे फेज की शुरुआत कर दी है. मुंबई और वडोदरा में रियल लोकेशन्स पर शूटिंग के लिए 65 दिनों की प्लानिंग की गई है. पहले खबरें आई थीं कि फिलहाल सभी इनडोर सीन्स पर फोकस किया जा रहा है. मानसून के कम होने के बाद, जरूरी एक्शन सीन्स के लिए एक बड़ा सेट बनाया जाएगा. सितंबर के अंत तक बिना रुके शूटिंग करने की प्लानिंग थी.”

कौन हैं राकेश मारिया ?

राकेश मारिया को बड़े मामलों को सुलझाने के लिए जाना जाता है, साल 1993 के बॉम्बे बम धमाकों और 26/11 के मुंबई आतंकी हमलों के अलावा, राकेश मारिया ने कई अन्य हाई-प्रोफाइल जांचों का भी नेतृत्व किया. इनमें 2003 के मुंबई दोहरे बम धमाके, चौंकाने वाला नीरज ग्रोवर हत्याकांड, पुणे जर्मन बेकरी धमाका, 2011 के मुंबई बम धमाके और शीना बोरा हत्याकांड शामिल हैं.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/PwOCY6a