Jodhpur News: BJP नेता सतीश पूनिया के स्वागत में नहीं आए छात्र, AVBP ने हॉस्टल में घुसकर पीटा; कई घायल
Jodhpur News:चहेते नेताओं के दौरे में शक्ति प्रदर्शन करने के लिए राजनीति में कदम रखने को ललायित नेता कुछ भी कर सकते हैं. कुछ ऐसा ही बीते रविवार को राजस्थान के जोधपुर में हुआ. यहां भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के आगमन पर उनके समर्थक और एबीवीपी के छात्र नेता राजवीर सिंह बांता ने स्वागत के लिए जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के हॉस्टल से छात्रों की भीड़ जुटाने की कवायद की.
इतना नहीं जब छात्रों ने स्वागत के लिए साथ जाने से मना कर दिया तो छात्रों की पिटाई कर दी गई. एक दलित छात्र को तो अस्पताल में भर्ती करवाया गया. सतीश पूनिया के जोधपुर आने पर एबीवीपी से जेएनवीयू छात्र संघ का चुनाव लड़ चुके राजवीर सिंह बांता ने पाली रोड स्थित विश्वविद्यालय के न्यू कैंपस के सामने रविवार सुबह सतीश पूनिया के स्वागत के लिए छात्रों की भीड़ जुटानी चाही.
एक छात्र अस्पताल में भर्ती
इसके लिए राजवीर सिंह बांता ने यूनिवर्सिटी के एसएलए यूजी हॉस्टल पहुंचकर छात्रों को साथ चलने का कहा, लेकिन कई छात्रों ने इसके लिए मना कर दिया. इस पर बांता और उसके साथियों ने हॉस्टल के छात्रों की लाठियों से पिटाई कर दी. इस घटना में कई छात्रों को चोटें आईं. एक दलित छात्र कमल किशोर को अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
छात्रों से की गई मारपीट
इसकी जानकारी मिलते ही कई अन्य छात्र एकत्र हो गए. उन्होंने इसका विरोध करना शुरू कर दिया. एक छात्र दिनेश कुमार ने बताया कि सतीश पूनिया के स्वागत में छात्रों को ले जाने के लिए बांता अपने दो साथियों के साथ हाथ में लाठियां लेकर आया था. जबरदस्ती छात्रों को कह रहा था कि स्वागत में चलो. मना किया तो मेरे भाई को इतना मारा कि उसे हॉस्पिटल में भर्ती करवाना पड़ा.
एबीवीपी के लोगों की गुंडागर्दी
छात्र ने बताया कि हमने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है. एसएफआई नेता और दलित शोषण मुक्ति मंच के प्रदेश संयोजक एडवोकेट किशन खुडिवाल ने बताया कि यह शर्म का विषय है कि बीजेपी के राज में उनके नेता के स्वागत के लिए एबीवीपी के लोग गुंडागर्दी कर रहे हैं. छात्रों को धमका रहे हैं कि स्वागत के लिए जाना पड़ेगा, हमारे कहे अनुसार काम करना पड़ेगा. यही नहीं मना करने पर छात्रों के साथ मारपीट की गई. हॉस्टल के कमरों में तोड़फोड़ की गई.
पीड़ित छात्रों ने थाने में दर्ज कराई शिकायत
किशन खुडिवाल ने कहा कि हम इसे सहन नहीं करेंगे. पुलिस को इसमें कार्रवाई करनी पड़ेगी. पीड़ित छात्रों की ओर से भगत की कोठी थाने में रिपोर्ट दी गई है, जिसमें राजवीर सिंह बांता और उसके साथियों द्वारा जबरदस्ती हॉस्टल के कमरों में घुसकर छात्रों के साथ मारपीट, जातिसूचक शब्दों से प्रताड़ित करने और तोड़फोड़ का आरोप लगाया गया है.
SC-ST एक्ट में दर्ज किया गया केस
वहीं राजवीर सिंह बांता ने कहा कि हॉस्टल में रहने वाले छात्र आपस में लड़े थे. मारपीट से मेरा कोई लेना-देना नहीं हैं. हम भी क्रॉस एफआईआर दर्ज करवाएंगे. मामले को लेकर एसीपी छवि शर्मा ने बताया कि पीड़ित छात्र का मेडिकल करवाकर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. थानाधिकारी राजीव भादू ने बताया कि पीड़ित छात्र की रिपोर्ट पर SC-ST एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है. आगे की जांच एसीपी पश्चिम छवी शर्मा कर रही हैं.
ये भी पढ़ें:- Rajasthan News: जहां चिता जलती है, वहीं लगा दी टीचर ने क्लास पुलिया नहीं बनने से स्कूल नहीं पहुंच पा रहे यहां के छात्र
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/e6iONwL
Leave a Reply