Jharkhand Crime: रांची में नाबालिग से गैंगरेप, जतरा मेला से लौट रही थी लड़की; 9 लोगों ने की दरिंदगी
झारखंड की राजधानी रांची से इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां जतरा मेला देखकर घर लौट रही एक नाबालिक युवती के साथ 9 आरोपियों ने गैंगरेप जैसी शर्मनाक वारदात को अंजाम दे दिया. अंधेरी रात में नाबालिग पीड़िता, आरोपियों के सामने गिड़गिड़ाती रही, लेकिन हैवानों ने उसे नहीं बक्सा.
मामला रांची के रातू थाना क्षेत्र का है. जानकारी के मुताबिक नाबालिक पीड़िता की बड़ी बहन की शादी रातू थाना क्षेत्र के ही चितरकोटा गांव में तय हुआ था. नाबालिग पीड़िता के होने वाले जीजा के चचेरे भाई आकाश उराव ने ही पीड़िता को धोखे से जतरा मेला, देखने के बहाने बुलाया और बहला फुसला कर उसे रात में रातू थाना क्षेत्र के हीं मुरगु पुल के पास सुनसान जगह पर ले गए और उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश करने लगा.
नाबालिग के साथ गैग रेप
नाबालिग पीड़िता के द्वारा विरोध करने पर आकाश उरांव ने उसके साथ जबरन संबंध बनाया. इसके बाद आरोपी युवक ने अपने 8 अन्य दोस्तों को भी वहां बुला लिया और फिर सबने नाबालिक को उठाकर, मुरगु पुल के पास एक सुनसान स्थान पर बनी चारदीवारी के अंदर ले जाकर,नाबालिक के साथ बारी-बारी से सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम.
गांव वालों को देख फरार हुए आरोपी
इस दौरान नाबालिक पीड़िता चीखती- चिल्लाती रही, लेकिन दरिंदे उसके शरीर को नोचते रहे. हालांकि पीड़िता के चीखने चिल्लाने के कारण, उसी रास्ते से मेला देखकर लौट रहे गांव वालों ने उसकी आवाज सुन ली और किसी अनहोनी की आशंका देखते हुए सभी उस ओर दौड़ पड़े. इसके बाद ग्रामीणों को अपनी ओर आता देख सभी आरोपी, नाबालिक पीड़िता को उसी अवस्था में छोड़कर, वहां से फरार हो गए.
पुलिस को दी सूचना
इधर नाबालिक की स्थिति देख ग्रामीण समझ गए कि वह गैंगरेप की शिकार हुई है. इसके बाद गांव वालों ने तत्काल रातु थाना की पुलिस को मामले की जानकारी दी. मौके पर पहुंची रातू थाना की पुलिस ने पीड़ित नाबालिक को अस्पताल भेज मेडिकल जांच करने के उपरांत उसके द्वारा दर्ज कराए गए बयान के आधार पर कार्रवाई करते हुए कुल पांच आरोपियों को पकड़ा है.
आरोपीयों ने 3 नाबालिग शामिल
इन आरोपियों में तीन नाबालिक शामिल है, जिन्हें निरुद्ध किया है. जबकि, दो आरोपी जो बालिक है , जिन्हें जेल भेजा गया है. इन आरोपियों में आकाश उरांव और मान सिंह मुंडा शामिल है. इसके साथ ही सामूहिक दुष्कर्म की घटना में शामिल अन्य 4 आरोपी जो फरार है. उनकी गिरफ्तारी के लिए, रातू थाना की पुलिस के द्वारा छापेमारी की जा रही है.
जांच में जुटी पुलिस
बता दे कि राजधानी रांची के रातू थाना क्षेत्र में घटी शर्मनाक घटना से महज एक सप्ताह पूर्व ही, रांची के ही तमाड़ थाना क्षेत्र की रहने वाली लगभग 19 वर्षीय युवती के साथ 7 आरोपियों ने मिलकर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया था, सामूहिक दुष्कर्म की घटना में शामिल सात में से चार आरोपियों को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया है. जबकि, अन्य आरोपियों की धर पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/kLmNWXA
Leave a Reply