Jharkhand Crime: बहू ने किया सास का मर्डर, पहले जहर पिलाया, नहीं मरी तो चाकुओं से गोदा; इलाज कराने के बहाने दी मौत
झारखंड गुमला जिले से सनसनी खेज मामला सामने आया है. यहां एक बहु ने बर्बरता की सारी सीमाओं को लांघते हुए अपनी ही बीमार सासा की हत्या कर दी. मामले में बहु ने पहले आपनी सास को कीटनाशक पिलाया और फिर उसने धरदार हथियार से उसके गर्दन पर वार कर उसे मार डाला. मृतका की पहचान हना उराव के नाम से हुई है. उसकी उम्र 85 साल बताई जा रही है.
मामला जिले के भरनो थाना क्षेत्र के सुकरहुतु नाम के गांव का है. यहां बहु और सांस के बीच मामूली विवाद हो गया. उस दौरान गुस्साई बहु रानी ने बर्बरता की सारी सीमाओं को लांघते हुए अपनी ही बीमार सास को कीटनाशक पिला दिया. कीटनाशक पिलाया जाने के कारण सांस की मौत नहीं हुई, तो बहू ने धारदार नुकीले हथियार से सास पर ताबड़तोड़ एक के बाद एक दर्जनों, वार कर कर दिए, जिससे उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने आरोपी बहु को किया गिरफ्तार
हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी बहु रानी उरांव घर छोड़कर भागने की फिराक में थी, लेकिन तब तक मामले की जानकारी आस- पड़ोस के लोगों को लग गई. उन लोगों ने मामले की सूचना भरनो थाना की पुलिस को दे दी. सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत सुकरहुतु गांव पहुंची.
पुलिस ने वृद्ध सास हना उराव का खून से लतपत शव कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. मामले में पुलिस ने हत्याकांड में शामिल बहु रानी उराव को गिरफ्तार कर लिया लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने हत्याकांड में प्रयुक्त हथियार के साथ-साथ कीटनाशक की खाली शीशी को भी जब्त किया है.
स्थानीय लोगों ने क्या कहा?
स्थानीय लोगों के मुताबिक मृतक महिला का बेटा शनि उरांव बाहर रहकर ईटा भट्ठा पर काम करता है. उसके कुल चार बच्चे हैं. घर की स्थिति दयनीय है. इसी बीच उसकी वृद्ध सास के बीमार रहने के कारण अक्सर बहू और सास के बीच विवाद होता था.
इसी विवाद के चलते बहु ने आवेश में आकर वृद्ध सास को इलाज करने के बजाय उसे कीटनाशक पिलाकर उसकी हत्या करने की प्लानिंग की. हालांकि, कीटनाशक पिलाने के बाद भी सास की मौत नहीं हुई. इसके बाद उसने घर में रखी धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर वृद्ध सास को मार डाला.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/lBv7F38
Leave a Reply