Jhansi News: झांसी में 100 रुपये के लिए दादा बना जल्लाद, पोते की हत्या की, शव को भूसे में छिपाया

Jhansi News: झांसी में 100 रुपये के लिए दादा बना जल्लाद, पोते की हत्या की, शव को भूसे में छिपाया

उत्तर प्रदेश के झांसी में एक ऐसी दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है जिसने इंसानियत, रिश्तों और ममता तीनों को झकझोर कर रख दिया है. वो रिश्ता जो सुरक्षा का साया होना चाहिए था, वही मौत का फरमान बन गया. झांसी के लहचूरा थाना क्षेत्र के ग्राम चकारा में 8 साल के मासूम मुकेश की अपने ही दादा के हाथों हत्या ने पूरे इलाके को सन्न कर दिया है.

घटना की शुरुआत उस वक्त हुई जब शनिवार को मुकेश अचानक लापता हो गया. परिवार ने पहले तो बच्चे के गायब होने की सूचना पुलिस को दी. पूरा गांव मासूम की तलाश में जुट गया. लेकिन कुछ ही घंटों बाद जो मंजर सामने आया, उसने हर किसी की आंखें नम कर दीं. मुकेश का शव भूसे के कमरे में मिला, जहां उसे किसी ने बुरी तरह से छिपा रखा था. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और फौरन पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. रिपोर्ट आने के बाद खुलासा हुआ कि मासूम की गला दबाकर हत्या की गई थी. अब सवाल उठने लगे कि आखिर ऐसा किसने किया और क्यों?

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देश पर बनी पुलिस टीम ने गांव के हर सदस्य से पूछताछ शुरू की. संदेह की सुई धीरे-धीरे मुकेश के दादा सरमन पर जाकर टिक गई. पुलिस ने जब उससे सख्ती से पूछताछ की, तो वो टूट गया और ऐसा सच उगला जिसने सबको झकझोर दिया. पुलिस की पूछताछ में सरमन ने बताया कि उसका पोता अकसर उसकी जेब से पैसे निकाल लेता था. दो दिन पहले भी उसने 100 रुपए गायब कर दिए. जिससे घर में खूब झगड़ा हुआ. दादा को यह बात इतनी नागवार गुज़री कि उसे गुस्से में मासूम को सबक सिखाने का मन बनाया लेकिन गुस्से ने उसे इतना अंधा बना दिया कि उसने पोते का गला दबाकर उसकी जान ले ली.

शव को भूसे के कमरे में छिपाया

हत्या के बाद सरमन ने सबूत मिटाने के लिए शव को भूसे के कमरे में छिपा दिया और दिखाने लगा कि बच्चा कहीं बाहर चला गया है. लेकिन पुलिस की तेज़ी और फोरेंसिक टीम की जांच ने पूरा सच उजागर कर दिया. 24 घंटे के अंदर झांसी पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्या का पर्दाफाश कर दिया. आरोपी दादा सरमन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है और पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया है.

जांच कर रही पुलिस

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि इस वारदात ने पूरे जिले को हिला दिया है. आगे की जांच में यह भी देखा जा रहा है कि क्या आरोपी मानसिक रूप से अस्थिर था या घटना में कोई और शामिल था. यह मामला न सिर्फ झांसी बल्कि पूरे प्रदेश के लिए एक सबक है कि गुस्सा, शक और लालच जब इंसान पर हावी हो जाएं, तो रिश्तों की भी कोई कीमत नहीं रह जाती.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/7u68aYb