JEE, CUET, NEET में आधार कार्ड से नहीं होगा एग्जाम सिटी का आंवटन, NTA ने जारी किया स्पष्टीकरण

JEE, CUET, NEET में आधार कार्ड से नहीं होगा एग्जाम सिटी का आंवटन, NTA ने जारी किया स्पष्टीकरण

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की JEE Main, NEET, CUET समेत अन्य प्रवेश परीक्षाओं में आधार कार्ड से एग्जाम सिटी के आंवटन को लेकर बीते दिनों से चर्चाओं का बाजार गर्म था. NTA की तरफ से 29 सितंबर को जारी आधार कार्ड अपडेट कराने संबंधी निर्देश के बाद से इसको लेकर आशंका लगाई जा रही थी. इस पर NTA ने स्पष्टीकरण जारी किया है. NTA के डायरेक्टर की तरफ से जारी स्पष्टीकरण में कहा गया है किJEE Main, NEET, CUET में आधार कार्ड से नहीं एग्जाम सिटी का आंवटन नहीं किया जाएगा.

आइए जानते हैं कि आधार कार्ड से JEE Main 2026 एग्जाम सिटी आवंटन को लेकर NTA डायरेक्टर की तरफ से क्या स्पष्टीकरण जारी किया गया है.

NTA ने 29 सितंबर के निर्देश को लेकर क्या कहा?

NTA ने 29 सितंबर के निर्देश को लेकर भी स्पष्टीकरण जारी किया है. NTA ने कहा है कि अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए 29 सितंबर 2025 को एक सार्वजनिक सूचना जारी की गई थी, जिसमें अभ्यर्थियों को आवेदन खुलने से पहले, आधार, यूडीआईडी ​​कार्ड और श्रेणी प्रमाण पत्र जैसे अपने प्रमुख पहचान दस्तावेजों को अपडेट और सत्यापित करने की सलाह दी गई थी. NTA ने कहा है कि यह सार्वजनिक सूचना किसी भी तरह से शहर/केंद्र आवंटन से संबंधित नहीं है.

NTA ने कहा है कि पिछले वर्षों में कुछ अभ्यर्थियों ने बताया था कि उन्हें अपने आधार कार्ड, कक्षा 10 के प्रमाण पत्र और अन्य सहायक दस्तावेजों में दिए गए विवरणों में विसंगति के कारण ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने में समस्याओं का सामना करना पड़ा था.

NTA की एडवाइजरी

NTA ने स्पष्टीकरण के साथ ही अभ्यर्थियों और अभिभावकों के लिए एडवाइजरी भी जारी की गई है. NTA ने कहा है कि अभ्यर्थियों औरअभिभावकों को सलाह दी जाती है कि वे प्रसारित होने वाली असत्यापित जानकारी से गुमराह न हों और NTA परीक्षाओं से संबंधित सभी जानकारी के लिए केवल NTA की आधिकारिक वेबसाइट को ही देखें.

JEE Main 2026 कब ?

देशभर के इंजीनियरिंग संस्थानाें में दाखिला के लिए NTA साल में दो बार ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) मेन्स का आयोजन करता है. इस IITs में दाखिला की प्रारंभिक परीक्षा भी कहा जाता है. NTA ने कहा है कि JEE Main 2026 का आयोजन दो सेशन में होगा. पहला सेशन जनवरी और दूसरा सेशन अप्रैल 2026 में निर्धारित हैं.

ये भी पढ़ें-RAS Mains 2024 Result जारी, 26 फीसदी नंबर प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी बने टॉपर, अब राजस्थान में SDM बनेंगे

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/jJWIP0u