Jaya Bachchan: जब अमिताभ बच्चन को लड़कियां कर लेती थीं KISS, तो ये काम करती थीं पत्नी जया

Jaya Bachchan: जब अमिताभ बच्चन को लड़कियां कर लेती थीं KISS, तो ये काम करती थीं पत्नी जया

Jaya Bachchan: कौन बनेगा करोड़पति 17 के हालिया एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने बताया कि जब वह ‘मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है’ गाने पर परफॉर्म करते थे, तो उनकी पत्नी जया बच्चन कैसा रिएक्शन देती थीं. यह सब तब शुरू हुआ जब फरहान अख्तर, जो हाल ही में अपने पिता जावेद अख्तर के साथ क्विज़ रियलिटी शो में शामिल हुए थे, उन्होंने बिग बी से एक ऐसा गुण पूछा जो उनकी पत्नी को पसंद नहीं है.

दिग्गज एक्टर ने बताया कि जया बच्चन बहुत ही सटीक हैं और अपनी बात सीधे कहने में विश्वास रखती हैं. उन्होंने कहा, “कहानी, अभिनेत्री या फिल्म कोई मायने नहीं रखती. अगर उन्हें कोई खास बात पसंद नहीं आती, तो वह सीधे कह देती हैं.”

परफॉर्मेंस के दौरान लड़कियां करती थीं किस

इसके बाद अमिताभ बच्चन को याद आया कि जब वह अपने गाने ‘मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है’ पर परफॉर्म कर रहे थे तो क्या हुआ था. उन्होंने बताया कि स्टेज पर जब लड़कियों ने उन्हें किस किया तो जया बच्चन ने उनके गालों से लिपस्टिक के निशान मिटा दिए.

उन्होंने याद किया, “गाने की शूटिंग के दौरान, मैंने सोचा कि मुझे उन सभी महिलाओं की तरह तैयार होना चाहिए, जिनका मैं वर्णन कर रहा हूं… छोटी, मोटी, नाटी, लंबी. फिल्म में गाना आया, देवी जी उठ के निकल गई. उन्हें गाना पसंद नहीं आया और मुझे बहुत डांट लगाई. बोलती है, ‘तुम ऐसा गाना कैसे कर सकते हो?’ 15 साल बाद, जब मैं विभिन्न पुरस्कार समारोहों के मंचों पर इस गाने पर परफॉर्म कर रहा था, तो हम महिलाओं को गाने में उनकी उपस्थिति के अनुसार आमंत्रित करते थे. महिलाएं मंच पर आतीं, मेरे साथ नाचतीं, कुछ गले मिलतीं, कुछ चूमतीं.”

खुद लिपस्टिक के निशान हटाती थीं जया

बिग बी ने आगे कहा, “जब छोटी वाली बात आई, तो मैंने उनसे कहा, किसी को मत बुलाना, मेरे पास तो पहले से ही एक है. तो मैं उन्हें गोद में उठा लेता था और लाइन थी, ‘गोद में उठा लो, बच्चे का क्या काम है.’ माइक वहां था, तो मुझे लगा कि वो भी कुछ लाइन्स बोलेंगी, लेकिन वो मेरे गाल से लिपस्टिक के निशान पोंछने में बिजी थीं. बिल्कुल हर बीवी की तरह.”

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/OHUV501