Jain Dhanteras 2025: जैन धर्म में कैसे मनाई जाती है धनतेरस? भगवान महावीर से जुड़ी है परंपरा

Jain Dhanteras 2025: जैन धर्म में कैसे मनाई जाती है धनतेरस? भगवान महावीर से जुड़ी है परंपरा

Dhanteras in Jainism: जैन धर्म में धनतेरस केवल भौतिक समृद्धि का पर्व नहीं है, बल्कि यह आध्यात्मिक समृद्धि, दान और धर्म के पालन की याद भी दिलाता है. इस दिन जैन समुदाय को लोग सिर्फ धन, सोना-चांदी की पूजा नहीं करते बल्कि धार्मिक ग्रंथों, ज्ञान और साधना के साधनों की भी पूजा की जाती है. घर और व्यवसाय में यह पूजा संपत्ति की सुरक्षा, व्यापार में वृद्धि और परिवार में सुख-शांति लाने के लिए की जाती है. इस बार धनतेरस 18 अक्टूबर को मनाई जाएगी.

इस दिन दान और परोपकार का विशेष महत्व होता है. गरीबों और जरूरतमंदों को अन्न, वस्त्र और आवश्यक वस्तुएं दान करना पुण्य माना जाता है. धनतेरस हमें सिखाता है कि धन का सही उपयोग और त्याग जीवन में सच्ची समृद्धि लाते हैं.

जैन धर्म में दान और परोपकार का महत्व

धनतेरस के दिन जैन धर्म में दान और परोपकार का विशेष महत्व माना जाता है. इस दिन गरीबों और जरूरतमंदों को अन्न, वस्त्र, पैसे और अन्य आवश्यक वस्तुएं दान करना शुभ माना जाता है. जैन धर्म के अनुसार, दान केवल आर्थिक मदद नहीं है, बल्कि यह कर्म और पुण्य का माध्यम भी है, जो जीवन में सकारात्मक ऊर्जा और मानसिक संतोष लाता है. धनतेरस पर किया गया दान परिवार में खुशहाली, सुख-शांति और सामंजस्य बढ़ाने में मदद करता है. यह परंपरा हमें सिखाती है कि धन का सही उपयोग और दूसरों की मदद करना जीवन में सच्ची समृद्धि लाता है.

भगवान महावीर से जुड़ी परंपरा

धनतेरस का दिन जैन धर्म में भगवान महावीर से भी जुड़ा हुआ है. जैन परंपरा के अनुसार, इस दिन भगवान महावीर ने अपने जीवन में संपत्ति और भौतिक इच्छाओं का त्याग कर तप, साधना और आत्म-निर्माण का मार्ग अपनाया. उनके इस मार्ग ने जैन अनुयायियों को सच्चे जीवन मूल्यों, संयम और आत्मिक विकास की प्रेरणा दी है इसलिए धनतेरस पर केवल भौतिक धन, सोना या चांदी की पूजा नहीं की जाती, बल्कि धार्मिक ग्रंथों, ज्ञान और साधना के साधनों का भी पूजन किया जाता है. यह परंपरा याद दिलाती है कि धन का सही उपयोग और आध्यात्मिक साधना जीवन में संतुलन और सच्ची समृद्धि लाती है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. टीवी9 भारतवर्ष इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी प्रकार के सुझाव के लिए hello@astropatri.com पर संपर्क कर सकते हैं.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/CofWxdv