Jackie Shroff Accident: जैकी श्रॉफ का हुआ था इतना खतरनाक एक्सीडेंट, टूट गया था नाक और जबड़ा

Jackie Shroff Accident: जैकी श्रॉफ का हुआ था इतना खतरनाक एक्सीडेंट, टूट गया था नाक और जबड़ा

Jackie Shroff Accident: बॉलीवुड फिल्मों में कई दफा ऐसा देखने को मिला है जब एक्टर्स को भयानक और खतरनाक एक्सीडेंट्स का सामना करना पड़ा. हालांकि कई एक्टर्स के साथ ऐसा असल जिंदगी में भी हुआ है. उन्हीं में ‘जग्गू दादा’ के नाम से मशहूर सुपरस्टार जैकी श्रॉफ भी शामिल हैं. बॉलीवुड में लीड हीरो के रूप में अपनी शुरुआत करने से पहले ही जैकी श्रॉफ का खतरनाक एक्सीडेंट हुआ था. इस एक्सीडेंट में उनकी नाक और जबड़ा टूट गया था.

जैकी श्रॉफ ने साल 1982 की फिल्म ‘भगवान दादा’ से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था. वो इसमें साइड रोल में नजर आए थे. इसके बाद उन्होंने बतौर लीड एक्टर अपनी शुरुआत साल 1983 की फिल्म ‘हीरो’ से की थी. लेकिन, बड़े पर्दे पर हीरो बनने से पहले जैकी को एक खतरनाक एक्सीडेंट का शिकार होना पड़ा था.

टूट गया था नाक और जबड़ा

स्वामी दादा में छोटी सी भूमिका निभाने के बाद जैकी श्रॉफ को सुभाष घई ने अपनी फिल्म हीरो के लिए कास्ट कर लिया था. वो हीरो के लिए नए चेहरे की तलाश में थे और उन्हें इस रोल के लिए जैकी परफेक्ट लगे. हालांकि शूटिंग शुरू होने से पहले ही जैकी का एक भयानक एक्सीडेंट हो गया था. बताया जाता है कि उन्हें काफी चोट आई थी. अभिनेता का हादसे में नाक और जबड़ा टूट गया था. उन्होंने एक शो पर बताया था, ”एक्सीडेंट इतनी बुरी तरह हुआ था कि मैं हीरो नहीं बल्कि विलेन लग रहा था. मैंने कई दिन तक ये बात सुभाष घई जी को नहीं बताई थी.”

डेब्यू फिल्म से स्टार बन गए थे जैकी

जैकी श्रॉफ डेब्यू से पहले और डेब्यू के कुछ सालों बाद तक भी मुंबई में तीन बत्ती चॉल में अपने परिवार के साथ रहते थे. लेकिन, चॉल में रहने वाला ये लड़का बॉलीवुड में अपनी शुरुआत के साथ ही चमक गया था. उनकी फिल्म हीरो 16 दिसंबर 1983 को रिलीज हुई थी. हीरो में जैकी के अपोजिट मीनाक्षी शेषाद्रि नजर आई थीं. जैकी ने बताया था कि शुरुआती तीन हफ्ते तक ये फिल्म नहीं चली थी. लेकिन, फिर इस कदर चली कि दर्शक इसके दीवाने हो गए थे और जैकी को हीरो ने स्टार बना दिया था. 1.78 करोड़ रुपये के बजट में बनी हीरो 1983 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई (वर्ल्डवाइड कलेक्शन 9 करोड़) करने वाली बॉलीवुड फिल्म बनी थी.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/XuLJ3sg