लखीसराय के बड़हिया थाना क्षेत्र के खुटहा चेतन टोला गांव में मंगलवार देर शाम एक आईटीबीपी जवान ने अपने पिता की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद जवान ने खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई। मृतक जवान की पहचान विकास कुमार उर्फ नाटो के रूप में हुई है, जो आईटीबीपी में कार्यरत था और वर्तमान में छपरा में तैनात था। वह दो दिन पहले ही छुट्टी लेकर घर आया था। बीच-बचाव करने गए पिता पर चलाई गोली मंगलवार शाम विकास का अपनी पत्नी से किसी पारिवारिक मुद्दे पर विवाद हो रहा था। उनके पिता राम उदय शंकर सिंह उन्हें शांत कराने पहुंचे। विवाद के दौरान विकास ने गुस्से में आकर अपने पिता राम उदय शंकर सिंह पर गोली चला दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना को अंजाम देने के कुछ ही देर बाद विकास ने खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मामले की जांच में जुटी FSL की टीम सूचना मिलने पर एसपी अजय कुमार और बड़हिया थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घर को सील कर जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल से हथियार और खोखे बरामद किए गए हैं, जिन्हें फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार, परिवार के सदस्यों के बयान, तकनीकी जांच और फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही विवाद के वास्तविक कारणों का खुलासा हो पाएगा। इस घटना से पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है और लोग दहशत में हैं।
https://ift.tt/hnWwrHK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply