DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

ISI के इशारे पर जेल में हुई इमरान की हत्या? PTI समर्थकों ने पूरा जेल घेर लिया

क्या आईएसआई के इशारे पर जेल में इमरान खान की हत्या कर दी गई है? आखिर इमरान खान जिंदा है या फिर उनका मर्डर हो गया? इस वक्त ये सबसे बड़ा सवाल बना हुआ हैपाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को लेकर बवाल बढ़ता जा रहा है। हत्या की अफवाहों के बीच इमरान के समर्थक उनका हाल जानने और उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब हो रहे हैं। पाकिस्तान में हर कोई सरकार पर सवालों के तीर छोड़ रहा है। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान जिनको लेकर 24 घंटे से सस्पेंस अभी भी बरकरार है। जेल में हत्या पर अलग-अलग तरह की थ्योरियां चल रही है। किसी को इमरान का कुछ पता नहीं चल रहा है। परिवार को भी जानकारी नहीं दी जा रही है। परिवार वालों को मिलने भी नहीं दिया जा रहा है। वरना हर तीन हफ्ते में परिवार के सदस्य जाकर इमरान खान से मिल लिया करते थे। उनके परिवार वालों का कहना है कि आखिर उनको मिलने से क्यों रोका जा रहा है? उनके वकील को भी मिलने नहीं दिया जा रहा।

इसे भी पढ़ें: गुजरात की भुज कोर्ट का बड़ा फैसला! 976 ग्राम हेरोइन केस में तीन को 20 साल जेल, ड्रग्स रैकेट पर अंकुश

रावलपिंडी में हरियाला जेल के बाहर समर्थकों का डेरा है वहां पर। इमरान खान की पार्टी के समर्थकों का। उनके परिवार वाले भी वहां पर पहुंचे थे। उन्होंने वहां पर डेरा डाला हुआ है। धरना प्रदर्शन वो कर रहे हैं। वो कह रहे हैं कि इमरान खान से मिलने दिया जाए। हालांकि सरकार की तरफ से कहा जा रहा है पाकिस्तानी हुकूमत की तरफ से कि इमरान खान सुरक्षित है। समर्थक है जो कि कह रहे हैं कि अगर हम घर से बाहर निकल गए तो वहां की हुकूमत में जो लोग हैं उनको छिपने की भी जगह नहीं मिलेगी। इमरान खान की जो बहनें हैं वो लगातार डेरा डाली हुई है।

इसे भी पढ़ें: इमरान मसूद ने दिल्ली हमलावर को बताया गुमराह, BJP का पलटवार: ‘आतंकियों के हमदर्द!’

सवाल यह है कि अगर इमरान खान जिंदा है तो उनकी झलक समर्थकों को क्यों नहीं दिखाई जा रही? क्यों नहीं उनका वीडियो संदेश पाकिस्तान के तारीख इंसाफ के समर्थकों तक पहुंचाया जा रहा है? सवाल यह है कि अगर इमरान सुरक्षित है तो उन्हें सामने क्यों नहीं लाया जा रहा? उनके समर्थकों को उनकी झलक क्यों नहीं दिखाई जा रही? आपको बता दें कि इमरान खान 2023 से ही जेल में बंद है। 150 से ज्यादा उनके खिलाफ मुकदमे हैं जिसमें कुछ में तो वह बरी हो गए हैं। लेकिन कुछ में उनको सजा भी सुनाई गई है।


https://ift.tt/wD51Yzb

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *