IRCTC घोटाले से जुड़े मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव की याचिका पर आज, 5 जनवरी (सोमवार) को दिल्ली हाईकोर्ट में महत्वपूर्ण सुनवाई होने जा रही है। लालू यादव ने निचली अदालत के उस आदेश को चुनौती दी है, जिसमें उनके खिलाफ आरोप तय किए गए थे। मामला उस समय का है जब लालू प्रसाद यादव केंद्र सरकार में रेल मंत्री थे। आरोप है कि उनके कार्यकाल के दौरान IRCTC के अधीन कुछ होटलों और उनसे जुड़ी जमीनों को निजी कंपनियों को नियमों की अनदेखी करते हुए पट्टे पर दिया गया। जांच एजेंसियों का दावा है कि इस प्रक्रिया में पारदर्शिता का पालन नहीं किया गया और इससे कुछ निजी कंपनियों को अनुचित लाभ पहुंचा। परिवार के सदस्य भी आरोपी इस कथित घोटाले में लालू प्रसाद यादव के साथ उनकी पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, बेटे तेजस्वी यादव भी आरोपी हैं। एजेंसियों के अनुसार, पूरे मामले में परिवार के सदस्यों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। क्या है IRCTC टेंडर और ‘लैंड फॉर जॉब’ मामला IRCTC टेंडर और लैंड फॉर जॉब मामला रेलवे में कथित अनियमित नियुक्तियों से जुड़ा हुआ है। आरोप है कि रेलवे में नौकरियों के बदले जमीन ली गई और टेंडर प्रक्रिया में नियमों का उल्लंघन किया गया। इस मामले में सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से राबड़ी देवी समेत लालू परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ जांच जारी है।
https://ift.tt/aTu75IK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply