IRCTC, लैंड फॉर जॉब केस को लेकर बढ़ सकती हैं लालू परिवार की मुश्किलें

दिल्ली में बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद बिहार चुनाव को लेकर बड़ी खबरें सामने आई हैं, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे. एनडीए में सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया गया है. बीजेपी और जेडीयू 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. चिराग पासवान की पार्टी को 29 सीटें मिली हैं, जबकि जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा को छह-छह सीटों पर चुनाव लड़ने का अवसर मिला है. मांझी ने इस बंटवारे पर संतुष्टि व्यक्त की है. दूसरी ओर, महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है. तेजस्वी यादव आज दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात कर सकते हैं. इस बीच, मुकेश सहनी ने बगावती तेवर दिखाते हुए गोपालपुर से प्रेम सागर को टिकट दिया है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/i7V25m9