Irani Cup: रणजी चैंपियन विदर्भ ने जीता ईरानी कप का खिताब, रेस्ट ऑफ इंडिया को 93 रनों से हराया

Irani Cup: रणजी चैंपियन विदर्भ ने जीता ईरानी कप का खिताब, रेस्ट ऑफ इंडिया को 93 रनों से हराया

ईरानी कप 2025-26 का मैच रणजी चैंपियन विदर्भ और रेस्ट ऑफ इंडिया की टीमों के बीच खेला गया. नापगुर के मैदान पर खेले गए इस मैच में विदर्भ की टीम ने बाजी मारी और तीसरी बार खिताब अपने नाम किया. विदर्भ की ओर से इस मैच में कमाल का प्रदर्शन देखने को मिला और रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम आखिरी पारी में जुझारू प्रदर्शन के बावजूद जीत को नहीं टाल सकी. विदर्भ ने इससे पहले 201718 और 201819 के सीजन में भी ईरानी कप का खिताब जीता था.

खबर अपडेट हो रही है…

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/6AVytqm