Iqra Aziz On Deepika Padukone: दीपिका पादुकोण के सपोर्ट में उतरीं पाकिस्तानी स्टार इकरा अजीज, 8 घंटे काम करने पर कहा ऐसा
दुआ के जन्म के बाद से दीपिका पादुकोण के कमबैक के इंतजार में फैंस बैठे हुए हैं. हालांकि, बड़े बजट की फिल्म 'स्पिरिट' और 'कल्कि 2898 एडी' के दूसरे पार्ट में दीपिका नजर आने वाली थी. लेकिन, उन्होंने फिल्मों से इनकार कर दिया.
दरअसल, दीपिका ने फिल्म के डायरेक्टर से 8-घंटे की शिफ्ट की मांग की थी, साथ ही फीस भी बढ़ाने की बात की थी. लेकिन, ये डिमांड पूरी न होने के बाद एक्ट्रेस ने दोनों फिल्मों के ऑफर को ठुकरा दिया है.
फिल्मी दुनिया के कई सितारों ने एक्ट्रेस का सपोर्ट किया है, लेकिन वहीं कई सेलेब्रिटी इसके खिलाफ भी हैं. अब पाकिस्तानी एक्ट्रेस इकरा अजीज दीपिका पादुकोण के सपोर्ट में बात करती दिख रही हैं.
दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर इकरा के एक इंटरव्यू की क्लिप वायरल हो रही है. इस वीडियो में उन्होंने दीपिका पादुकोण के 8-घंटे की शिफ्ट मांग का सपोर्ट किया है. साथ ही उन्होंने मां की जिंदगी के बारे में भी कहा है.
इकरा ने कहा कि एक मां जो वर्क-लाइफ बैलेंस चाहती है, उसका सपोर्ट किया जाना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि अगर दीपिका अपनी ज़िम्मेदारियां निभा रही हैं, तो को-एक्टर्स को उनका समय का सम्मान करना चाहिए.
इकरा पाकिस्तानी इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं और उनका भी 4 साल का बेटा है. हालांकि, पहलगाम में हुए अटैक के बाद से पाकिस्तानी आर्टिस्ट की सोशल मीडिया अकाउंट को बैन कर दिया गया है, लेकिन रेडिट पर एक्ट्रेस का इंटरव्यू वायरल हो रहा है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/o5rPwSL
Leave a Reply