IPS Y Puran Kumar Case: हरियाणा DGP समेत 10 अफसरों पर FIR, IPS पूरन कुमार केस में बड़ा एक्शन

IPS Y Puran Kumar Case: हरियाणा DGP समेत 10 अफसरों पर FIR, IPS पूरन कुमार केस में बड़ा एक्शन

हरियाणा के IPS वाई पूरन कुमार के सुसाइड केस में बड़ा एक्शन हुआ है. वाई पूरन कुमार की पत्नी IAS अमनीत पी. कुमार द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर चंडीगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज किया है. चंडीगढ़ एसएसपी ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. FIR में हरियाणा DGP शत्रुजीत कपूर सहित 10 अफसरों का नाम है. बताया जा रहा है कि ये मामला उन लोगों के खिलाफ दर्ज किया गया है, जिनके नाम अपने सुसाइड नोट में IPS वाई पूरन कुमार के द्वारा लिखे गए हैं.

खतरे में DGP शत्रुजीत कपूर की कुर्सी

वहीं IPS वाई पूरन कुमार सुसाइड मामले में चंडीगढ़ में FIR दर्ज होने के बाद हरियाणा सरकार एक्शन मोड में है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 1993 बैच के IPS ऑफिसर आलोक मित्तल को अपने आवास पर बुलाया है. सूत्रों के मुताबिक, FIR दर्ज होने के बाद DGP शत्रुजीत कपूर को हटाया जा सकता है और उनकी जगह हरियाणा पुलिस की कमान आलोक मित्तल को सौंपी जा सकती है.

2001 बैच के IPS से वाई पूरन कुमार

चंडीगढ़ पुलिस ने बताया कि IPS वाई पूरन कुमार की पत्नी IAS अमनीत पी. कुमार की शिकायत पर आत्महत्या के लिए उकसाने और एससी/एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत अपराध के लिए मृतक के सुसाइड में लिखे गए नामों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. बता दें कि 2001 बैच के IPS वाई पूरन कुमार अपने सेक्टर-11 स्थित आवास के बेसमेंट के एक कमरे में मृत अवस्था में मिले थे. उन्होंने खुद को गोली मार ली थी.

IPS वाई पूरन कुमार ने लिखा था सुसाइड नोट

सूत्रों के अनुसार, IPS वाई पूरन कुमार ने अपने सुसाइड नोट में कुछ वरिष्ठ अधिकारियों (IAS-IPS) का नाम लिया और कहा कि पिछले कुछ वर्षों में उन्हें मानसिक प्रताड़ना और अपमान झेलना पड़ रहा है. इसकी पूरी जानकारी उन्होंने अपने सुसाइड नोट में दी. वाई पूरन कुमार इससे पहले रोहतक रेंज के महानिरीक्षक (आईजी) पद पर तैनात थे और हाल ही में उनका तबादला सुनारिया में हुआ था. वारदात के समय उनकी IAS पत्नी अमनीत पी. कुमार सीएम नायब सिंह सैनी के साथ जापान के दौरे पर गई हुई थीं.

हरियाणा DGP और रोहतक SP के खिलाफ शिकायत

घटना के बाद अमनीत पी. ​​कुमार जापान से चंडीगढ़ लौटीं. उन्होंने बुधवार को चंडीगढ़ पुलिस को दी शिकायत में दावा किया था कि उनके पति की मौत उच्च अधिकारियों के सुनियोजित उत्पीड़न का परिणाम है. उन्होंने हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर और एक अन्य वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी के खिलाफ बीएनएस की धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाना) और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मुकदमा दर्ज करने का अनुरोध किया.

पति ने ताकतवर लोगों की प्रताड़ना से दे दी जान

पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में अमनीत पी. कुमार ने कहा कि उनके पति एक बेदाग छवि वाले, ईमानदार और असाधारण सार्वजनिक भावना वाले अधिकारी थे. पूरन कुमार अनुसूचित जाति समुदाय से थे. अमनीत पी. कुमार ने आरोप लगाया कि उनके पति की मौत ताकतवर लोगों की वजह से हुई और इससे उनका परिवार टूट गया. उन्होंने कहा कि मेरे बच्चों को जवाब मिलना चाहिए. मेरे पति की दशकों की सार्वजनिक सेवा सम्मान की हकदार है, खामोशी की नहीं.

पति को आत्महत्या के लिए मजबूर किया गया

IAS अमनीत पी. कुमार ने अपनी शिकायत में लिखा, यह कोई साधारण आत्महत्या का मामला नहीं है, बल्कि यह साफ तौर पर मेरे पति के खिलाफ ताकतवर और उच्च पदस्थ अधिकारियों द्वारा व्यवस्थित उत्पीड़न का परिणाम है. मेरे पति जो अनुसूचित जाति समुदाय से आते हैं, उनको इन अधिकारियों ने अपने पद का इस्तेमाल करके मानसिक रूप से प्रताड़ित किया और आखिरकार उन्हें इस हद तक मजबूर कर दिया कि उनके पास आत्महत्या के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/oQ5CSat