IPS Arti Singh: कौन हैं आईपीएस आरती सिंह? जिन्हें इलाहाबाद HC ने दिया हिरासत में लेने का आदेश

IPS Arti Singh: कौन हैं आईपीएस आरती सिंह? जिन्हें इलाहाबाद HC ने दिया हिरासत में लेने का आदेश

IPS Arti Singh: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मंगलवार को फर्रुखाबाद की एसपी और 2017 बैच की आईपीएस अधिकारी आरती सिंह को तुरंत हिरासत में लेने का आदेश दिया. कोर्ट ने यह फैसला एक बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर सुनाया. याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया कि एसपी ने धमकी देकर केस वापस लेने का दबाव बनाया. अदालत ने इसे न्यायिक प्रक्रिया में दखल मानते हुए सख्त रुख अपनाया और तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया. जानें आईपीएस अधिकारी आरती सिंह ने कहां से की है पढ़ाई…

कौन हैं आईपीएस आरती सिंह?

2017 बैच की आईपीएस अधिकारी आरती सिंह मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले की रहने वाली हैं, उन्होंने और उनके पति अनिरुद्ध सिंह ने एक साथ यूपीएससी की तैयारी की थी और दोनों ने एक ही वर्ष परीक्षा पास की थी. आरती सिंह को 118वीं रैंक मिली थी, जबकि अनिरुद्ध सिंह को 146वीं रैंक मिली थी. अनिरुद्ध सिंह हिंदी मीडियम के टॉपर भी रहे थे.

पढ़ाई और करियर

आरती सिंह ने अपनी शुरुआती पढ़ाई एनटीपीसी शक्तिनगर के विवेकानंद स्कूल से की. इसके बाद दुद्धीचुआ के डीएवी स्कूल से इंटरमीडिएट और जबलपुर से बीबीए किया. इंदौर से उन्होंने एमबीए की डिग्री ली. प्रशिक्षण के बाद उनकी पहली तैनाती मथुरा और बनारस में सीओ के पद पर हुई थी.

पहले भी विवादों में रह चुकी हैं

यह पहला मौका नहीं है जब आरती सिंह विवादों में आई हों. बनारस पुलिस कमिश्नरेट में तैनाती के दौरान उन पर मकान मालिक को किराया न चुकाने का आरोप लगा था, जिसकी शिकायत डीजीपी से की गई थी. अब हाईकोर्ट के आदेश के बाद यह मामला और गंभीर हो गया है.

क्या है मामला?

मामला एक हैबियस कॉर्पस याचिका से जुड़ा हुआ है, जिसमें याचिकाकर्ता ने अदालत से मदद मांगी थी. उनका कहना था कि उनका कोई करीबी संभवतः पत्नी, बहन या बच्चा पुलिस या प्रशासनिक दबाव में लापता हो गया है या अवैध हिरासत में है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/sB35fku