IPS अधिकारी की बेटी पर DU में फर्जी कोटा इस्तेमाल का आरोप!
दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले से जुड़ा एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी लीना डोले की बेटी दिव्याना ए लाहान पर फर्जी अनुसूचित जनजाति (एसटी) प्रमाणपत्र का उपयोग करके प्रवेश लेने का आरोप है. उत्तर-पूर्वी दिल्ली के मॉरिस नगर पुलिस स्टेशन में 28 सितंबर 2025 को एफआईआर संख्या 0202 दर्ज की गई है. आरोप है कि दिव्याना ने अगस्त 2024 में डीयू के टॉप कॉलेजों में से एक में एसटी कोटे के तहत दाखिला लिया, जबकि असम की राज्य स्तरीय जांच कमेटी ने सितंबर 2021 में ही उनके एसटी प्रमाणपत्र को रद्द कर दिया था. शिकायतकर्ता वकील स्वप्निल चौधरी ने एफआईआर में मां-बेटी की मिलीभगत का आरोप लगाया है. इस फर्जीवाड़े से एक वास्तविक आदिवासी छात्र की सीट छिन जाने की बात कही जा रही है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/9ep1EfF
Leave a Reply