DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

IPL मिनी ऑक्शन-MP के 14 में से 5 प्लेयर सोल्ड:मंगेश यादव को RCB ने 5.2 करोड़ में खरीदा; वेंकटेश अय्यर की कीमत 239% गिरी

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 के लिए मिनी ऑक्शन मंगलवार को अबू धाबी में हुआ। इसमें 156 खिलाड़ियों पर बोली लगी। 10 टीमों ने 215.45 करोड़ रुपए खर्च कर 77 खिलाड़ी खरीदे। इनमें 29 विदेशी और 48 भारतीय शामिल रहे। IPL 2026 की शुरुआत 26 मार्च से होगी। मिनी ऑक्शन में मध्य प्रदेश के 14 प्लेयर्स भी शामिल थे। इनमें से सिर्फ 5 खिलाड़ियों पर ही टीमों ने बोली लगाई है, बाकी प्लेयर अनसोल्ड रहे हैं। इन 5 प्लेयर्स में वेंकटेश अय्यर, मंगेश यादव, अक्षत रघुवंशी, शिवांग कुमार और कुलदीप सेन शामिल हैं। मंगेश यादव पहली बार में ही सबसे महंगे बिके तो वेंकटेश अय्यर की कीमत 239% नीचे गिर गई। अय्यर को आरसीबी ने 7 करोड़ रुपए में खरीदा जबकि पिछले सीजन में केकेआर ने 23.75 करोड़ रुपए में खरीदा था। मंगेश यादव को आरसीबी ने 5 करोड़ 20 लाख रुपए की भारी भरकम राशि में खरीदा है। इस साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्हें दो मुकाबले खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने सिर्फ एक पारी में 233.33 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 28 रन बनाए और साथ ही तीन विकेट भी अपने नाम किए। हालांकि, यादव की गेंदबाजी के आंकड़े उम्मीद के मुताबिक नहीं रहे और उन्होंने दो मैचों में क्रमशः 47 और 38 रन खर्च किए। अक्षत रघुवंशी ने 3 साल की उम्र में थाम लिया था बल्ला
अक्षत रघुवंशी को 2 करोड़ 20 लाख रुपए में लखनऊ ने खरीदा है। उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपए था। अक्षत ने मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग (MPL) 2025 में इंदौर पिंक पैंथर्स की ओर से खेलते हुए चार मैचों में 239 रन बनाए थे। वह टूर्नामेंट में शतक लगाने वाले चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल रहे। पिछली नीलामी में उन पर कोई बोली नहीं लगी थी। अक्षत रघुवंशी अपने पिता केपी रघुवंशी और परिवार के साथ अशोकनगर के सेन चौराहे पर रहते हैं, जहां उनके पिता की दुकान है। अक्षत ने तीन साल की उम्र में बल्ला थाम लिया था। शुरुआत में उन्हें घर पर ही क्रिकेट खिलाया जाता था। रीवा के कुलदीप सेन बेस प्राइस में बिके
रीवा जिले के तेज गेंदबाज कुलदीप सेन को राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा है। पिछली बार पंजाब किंग्स ने कुलदीप को अपनी टीम में शामिल किया था। पंजाब ने भी उन्हें उनके बेस प्राइस पर खरीदा था। हालांकि, कुलदीप को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। इस साल कुलदीप का बेस प्राइस 75 लाख रखा गया था। कुलदीप सेन 140 किलोमीटर की रफ्तार से गेंदबाजी करने में माहिर हैं। कुलदीप ने 2018 से 2024 तक 12 आईपीएल खेले हैं, जिसमें 14 विकेट लिए हैं। हालांकि, कुलदीप को इस साल 5 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। पिछले साल कुलदीप को पंजाब ने 80 लाख रुपए में खरीदा था। शिवांग कुमार हैदराबाद की टीम में खेलेंगे
ऑलराउंडर शिवांग कुमार को सनराइजर्स हैदराबाद ने 30 लाख रुपए में खरीदा है। भोपाल लेपर्ड के लिए खेलने वाले शिवांग ने एमपीएल 2025 के 7 मैचों में 120 रन बनाए और 5 विकेट लिए थे। 42 गेंदों पर 91 रन की विस्फोटक पारी भी इसमें शामिल है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अब तक उन्होंने 4 विकेट लिए हैं। उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपए रखा गया था। वेंकटेश को इस बार 16.75 करोड़ रुपए का नुकसान
इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के मिनी ऑक्शन में इंदौर निवासी ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर पर सभी की नजरें टिकी थीं। उम्मीद थी कि पिछली बार से भी अधिक रकम में कोई टीम उन्हें खरीदेगी, लेकिन नतीजा इसके उलट रहा। वेंकटेश को खरीदार तो मिला, पर इस बार वे सिर्फ 7 करोड़ रुपए में बिके। इससे उन्हें पिछले सीजन की तुलना में 16.75 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। इस बार वेंकटेश अय्यर को RCB ने खरीदा है। IPL 2026 के लिए अय्यर का बेस प्राइज 2 करोड़ रुपए था। इससे पहले IPL 2024 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स ने अय्यर को 23.75 करोड़ में खरीदा था। अगले सीजन में टीम ने उन्हें रिटेन रखा। पिछले सीजन में वेंकटेश अय्यर ने 11 मैच खेले थे और 142 रन ही बनाए थे। मध्य प्रदेश के यह खिलाड़ी हुए रिटेन यह प्लेयर रहे अनसोल्ड ये खबर भी पढ़ें… IPL ऑक्शन-प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा ₹14.20-14.20 करोड़ में बिके ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन IPL इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं। उन्हें मंगलवार को अबु धाबी में चल रहे मिनी ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 25.20 करोड़ रुपए में खरीदा। ग्रीन ने अपने ही देश के मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ा। उन्हें 2024 में KKR ने ही 24.75 करोड़ रुपए में खरीदा था। ऋषभ पंत (27 करोड़) इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। पढे़ं पूरी खबर…


https://ift.tt/VmoIt5X

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *