Internship: पेड इंटर्नशिप की है तलाश? भारत सरकार के इस प्लेटफॉर्म में हैं लाखों ऑफर, जानें डिटेल्स
Internship: क्या आप पढ़ाई पूरी करने के बाद नौकरी या करियर शुरू करने की सोच रहे हैं? ऐसे में क्या आपको चिंता है कि मौजूदा स्किल्स से काम नहीं बनेगा? कुल जमा आपको अपने स्किल्स बढ़ाने की योजना पर काम करना चाहिए. इसके लिए सबसे बेहतर विकल्प देश की विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों के साथ इंटर्नशिप करना है. ऐसे में अगर आपको पेड इंटर्नशिप करने का मौका मिले तो ये डबल फायदे का सौदा साबित हो सकता है.
आइए इसी कड़ी में भारत सरकार के एक ऐसे प्लेटफॉर्म के बारे में जानते हैं, जिसमें पेड इंटर्नशिप के बहुत सारे ऑफर उपलब्ध हैं. यानी एक क्लिक पर आप पेड-अनपेड इंटर्नशिप के ऑफर प्राप्त कर सकते हैं.
MSME का स्किल इंडिया प्लेटफाॅर्म
अगर आप पेड इंटर्नशिप करना चाहते हैं या इंंटर्नशिप की तलाश कर रहे हैं. तो आपको भारत सरकार के कौशल विकास व उद्यमिता मंत्रालय (MSME) के स्किल इंडिया प्लेटफॉर्म में विजिट करना चाहिए. इस प्लेटफॉर्म में स्किल से जुड़ी अमूमन सभी जानकारियां उपलब्ध हैं तो वहीं पेड व अनपेड इंटर्नशिप के कई विकल्प भी उपलब्ध हैं. मतलब, इस प्लेटफाॅर्म के जरिए आप घर बैठे पेड इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं और पेड इंटर्नशिप का ऑफर प्राप्त कर सकते हैं.
10वीं पास से लेकर PhD वालों के लिए इंटर्नशिप ऑफर
अगर आप पेड इंटर्नशिप समेत इंटर्नशिप की तलाश कर रहे हैं तो आपको आधिकारिक वेबसाइट www.skillindiadigital.gov.in/internship पर विजिट करना होगा. इस वेबसाइट यानी भारत सरकार के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर 10वीं से लेकर PhD तक के अभ्यर्थियों के लिए इंर्टनशिप के पेड और अनपेड ऑफर उपलब्ध हैं.
मसलन, कोई भी अभ्यर्थी अपनी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर पेड इंटर्नशिप या अनपेड इंटर्नशिप का ऑफर प्राप्त कर सकता है. विशेष ये है कि अभ्यर्थी इंडस्ट्री के आधार पर इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकता है. ये ऑफर एक से तीन महीने तक के लिए उपलब्ध हैं. MSME के स्किल इंडिया प्लेटफॉर्म के साथ देश-विदेश की कई कंपनियां जुड़ी हुई हैं. मसलन, बड़ी संख्या में ऑफर एक साथ होते हैं. जानकारी के मुताबिक अभी तक इस प्लेटफॉर्म के जरिए इंटर्नशिप के लाखाें ऑफर दिए जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें ;लापरवाही या कामचोरी! UP की स्कूलों से डिजिटली लापता हुए 10,569 बच्चे, RTE का सपना कैसे होगा पूरा?
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/MNrVBKd
Leave a Reply