Innova-Fortuner से जम गया भौकाल, अब Toyota इंडिया में लाएगी ये गाड़ियां, माइलेज भी मिलेगा तगड़ा
जापानी ऑटोमेकर टोयोटा की इंडियन ब्रांच टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो और प्रोडक्शन कैपेसिटी को बढ़ाने की योजना बना रही है. इसके साथ ही कंपनी अपने सेल्स नेटवर्क को भी मजबूत करेगी, जिसके लिए कंपनी आने वाले सालों में मल्टी-पावरट्रेन स्ट्रैटजी अपनाने जा रही है. इसके तहत टोयोटा स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड, इलेक्ट्रिक, फ्लेक्स-फ्यूल और इलेक्ट्रिफाइड फ्लेक्स-फ्यूल गाड़ियां लॉन्च की जाएंगी.
एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि टोयोटा साल 2026 में टोयोटा चार बड़े नए प्रोडक्ट्स लॉन्च कर सकती है, जिनमें अर्बन क्रूजर EV, हायराइडर पर बेस्ड 7-सीटर SUV, मारुति सुजुकी विक्टोरिस का रीबैज्ड वर्जन और नई जनरेशन टोयोटा फॉर्च्यूनर शामिल हैं. हालांकि, कंपनी ने अब तक इन मॉडलों के बारे में आधिकारिक जानकारी या लॉन्च टाइमलाइन की पुष्टि नहीं की है.
इलेक्ट्रिक वर्जन में आएगी ये कार
टोयोटा अर्बन क्रूजर ईवी को ऑटो एक्सपो 2025 में पेश किया गया था. यह आने वाली मारुति ई-विटारा के प्लेटफॉर्म, पावरट्रेन और फीचर्स को शेयर करेगी, लेकिन इसका डिजाइन और स्टाइलिंग पूरी तरह अलग होगा. यह इलेक्ट्रिक SUV दो बैटरी पैक विकल्पों के साथ आएगी, इसमें 49kWh और 61kWh का ऑप्शन होगा. इन बैटरी पैक के साथ 143bhp और 173bhp की इलेक्ट्रिक मोटर (फ्रंट एक्सल माउंटेड) दी जाएगी. इस एसयूवी का टॉप वेरिएंट 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज देने की उम्मीद है.
7-सीटर में आ सकता है ये मॉडल
टोयोटा की रीबैज्ड मारुति SUVs के तहत कंपनी अगले साल हायराइडर 7-सीटर और मारुति सुजुकी विक्टोरिस का रीबैज्ड वर्जन पेश कर सकती है. इन दोनों SUV में तीन इंजन विकल्प मिलने की संभावना है. पेट्रोल, हाइब्रिड और CNG का ऑप्शन होगा. हाइब्रिड वर्जन में 1.5 लीटर, 3-सिलेंडर एटकिंसन-साइकिल पेट्रोल इंजन होगा, जो स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सेटअप के साथ आएगा. इसमें एक बैटरी पैक, इलेक्ट्रिक मोटर और eCVT गियरबॉक्स शामिल होगा.
फॉर्च्यूनर का अपडेट मॉडल
नई जनरेशन टोयोटा फॉर्च्यूनर भी अगले साल लॉन्च हो सकती है. इसका डिजाइन नई हिलक्स पिकअप ट्रक से प्रेरित बताया जा रहा है. नई फॉर्च्यूनर में बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नया डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, नया डैशबोर्ड डिजाइन, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, हेड-अप डिस्प्ले (HUD) और ADAS जैसे फीचर्स मिल सकते हैं. 2026 टोयोटा फॉर्च्यूनर में मौजूदा 48V नियो ड्राइव माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम और 201bhp, 2.8 लीटर टर्बो डीजल इंजन दिए जाने की उम्मीद है. इसके ट्रांसमिशन ऑप्शन्स भी मौजूदा मॉडल से लिए जा सकते हैं. टोयोटा की आने वाली इन SUVs के बारे में और जानकारी जल्द ही सामने आने की संभावना है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/NqkUaLj
Leave a Reply