Indore News: इंदौर में खेतों से लौट रहे किसानों की ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 3 की मौत; 25 गंभीर घायल

Indore News: इंदौर में खेतों से लौट रहे किसानों की ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 3 की मौत; 25 गंभीर घायल

मध्य प्रदेश के इंदौर से करीब चालीस किलोमीटर दूर एक गांव में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां खेतों से सोयाबीन की फसल काटकर लौट रहे गांव वालों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं. घायलों में कईयों की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसे के बाद इलाके में गम का माहौल है.

हादसा जिले के चंद्रावती गंज थाना क्षेत्र के रतनखेड़ी गांव है. जानकारी के अनुसार ग्रामीण खेतों से लौट रहे थे, तभी रतनखेड़ी के पास एक मोड़ पर ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया और ट्रॉली पलट गई. इस दौरान ट्रॉली में सवार लोग नीचे दब गए. स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत-बचाव कार्य शुरू किया और पुलिस को मामले की सूचना दी.

हादसे में गई तीन लोगों की जान

मौके पर पहुंची चंद्रावती गंज थाना पुलिस ने घायलों को बाहर निकालकर सांवेर और इंदौर के अरविंदो अस्पताल पहुंचाया. हादसे में 14 वर्षीय अर्पिता, जानीबाई और कमलाबाई की मौत हो गई. वहीं इस हादसे में करीब 18 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है.

घटना की जानकारी मिलते ही इंदौर कलेक्टर शिवम वर्मा तुरंत अरविंदो अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना. उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से यह दर्दनाक हादसा हुआ है. ट्रॉली में सवार 3 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि घयालों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

कलेक्टर ने दिए निर्देश

कलेक्टर ने प्रशासनिक अधिकारियों को घायलों के इलाज में किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि हादसे के सही कारणों की जांच की जा रही है. शुरुआती जांच में ट्रैक्टर चालक की लापरवाही और मोड़ पर तेज को हादसे का कारण माना जा रहा है.

मंत्री ने जताया दुख

हादसे को लेकर प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने भी गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा कि ‘यह बेहद दुखद हादसा है, सरकार घायलों के साथ खड़ी है. उनके इलाज का पूरा खर्च मध्य प्रदेश सरकार उठाएगी’.

उन्होंने यह भी घोषणा की कि मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. फिलहाल हादसे को लेकर पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है. प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है. घटना को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/BGyTrCm