Indore News: अचानक बेहोश होकर गिरा शख्स, टूटने लगी सांसें; ‘फरिश्ता’ बना पुलिसकर्मी और बचा ली जान
मध्य प्रदेश के इंदौर में एक शख्स की जान पुलिसकर्मियों की बदौलत बच सकी. इसकी पूरे शहर में चर्चाएं हो रही हैं. पुलिसकर्मी ने होटल में अचानक बेहोश होकर गिरे शख्स की रुकती हुई सांसों को वापस लौटा दिया. हुआ कुछ यूं कि ग्वालटोली थाना क्षेत्र के गुलमोहर होटल में उस समय हड़कंप मच गया, जब अलीगढ़ निवासी एक युवक अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा. घटना शुक्रवार देर शाम की बताई जा रही है. होटल में ठहरे युवक अब्दुल समद की जान खतरे में पड़ गई थी, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस आरक्षकों की तत्परता ने उसकी जिंदगी बचा ली.
जानकारी के अनुसार युवक अचानक बेहोश हुआ और जमीन पर गिरते ही उसकी सांसें रुक गईं. होटल स्टाफ के साथ मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई. तभी ग्वालटोली थाना क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात आरक्षक जयवीर और लोकेश गाथे मौके पर पहुंचे और तुरंत प्राथमिक चिकित्सा यानी CPR देना शुरू किया. सिर्फ 30 सेकेंड में युवक की सांसें लौट आईं और उसकी हालत सामान्य होने लगी.
समय पर CPR न मिलता तो…
इसके बाद पुलिस ने तत्काल एंबुलेंस की व्यवस्था कर युवक को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने भी पुलिसकर्मियों की सतर्कता की सराहना करते हुए कहा कि अगर CPR समय पर नहीं दिया गया होता तो स्थिति गंभीर हो सकती थी और युवक की जान भी जा सकती थी. गौरतलब है कि आरक्षक लोकेश गाथे को पहले भी ‘जीवन रक्षक पदक’ से सम्मानित किया जा चुका है. उन्होंने कई मौकों पर मुस्तैदी और सूझबूझ से लोगों की जान बचाई है.
पुलिस की छवि मजबूत हुई
इस बार भी उनकी तत्परता ने पुलिस की ‘जनसेवा’ की छवि को और मजबूत किया है. घटना के बाद होटल प्रबंधन और आसपास के लोग पुलिस की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. हर किसी का कहना है कि यह वाकई पुलिस की सच्ची संवेदनशीलता और जनता के प्रति जिम्मेदारी का प्रमाण है. एक बार फिर यह साबित हो गया कि मध्य प्रदेश पुलिस न केवल कानून-व्यवस्था की रखवाली करती है, बल्कि जरूरत पड़ने पर जनता की जिंदगी की भी असली रक्षक बन जाती है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Yj0whaF
Leave a Reply