Indore Crime: बर्थडे पार्टी में जाने को लेकर हुआ झगड़ा, मौसेरे भाई ने किया युवक पर हमला; मौत
मध्य प्रदेश के इंदौर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक की उसके मौसेरे भाई ने ही धारदार हथियार से हमला करके हत्या कर दी. दरअसल, युवक बर्थडे पार्टी में जाने की जिद कर रहा था, लेकिन युवक की मां ने उसे मना किया था. इस दौरान युवक का मौसेरा भाई भी वहां पहुंच गया, उसने भी उसे समझाने की कोशिश की लेकिन वो नहीं माना.मौसेरे भाई ने रोहित ने अन्य साथियों के साथ मिलकर दुर्गेश पर धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले 6 के खिला मामला दर्ज किया है, तीन को हिरासत में लिया है.
इंदौर में मां से बर्थडे पार्टी में जाने की जीत करने वाले युवक की हत्या उसी के मौसी के लड़के और अन्य साथियों के द्वारा कर दी गई. इस मामले में तीन नाबालिग लड़कों को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है.डीएसपी आनंद कालांदागी के मुताबिक जूनी इंदौर थाना क्षेत्र के सेफी नगर के सामने बनी झोपड़ पट्टी के सामने दुर्गेश नामक युवक की धारदार हथियार से किए हमले की वजह से मौत हो गई. मामले में जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की.
मौसेरे भाई ने की हत्या
मृतक दुर्गेश अपनी मां से बर्थडे पार्टी में जाने की जिद कर रहा था और मां उसे मना कर रही थी. लेकिन जब वह नहीं माना तो बाद में वहां पर मृतक का मौसेरा भाई रोहित भी पहुंच गया और दोनों में विवाद हो गया. जिसमें रोहित ने अपने दो बालिग सहित तीन नाबालिग साथियों के साथ मिलकर दुर्गेश के साथ जमकर मारपीट की. मारपीट के दौरान धारदार हथियार हमला करने पर वो गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने तीन को किया अरेस्ट
हत्या की जानकारी जब स्थानीय पुलिस को हुई तो तत्काल मौके पर पहुंचकर मृतक दुर्गेश के मौसेरे भाई रोहित सहित पांच को आरोपी बनाया है, जिनमें से तीन नाबालिग लड़कों को हिरासत में लिया है. पुलिस का कहना है कि मामले में जांच और पूछताछ की जा रही है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/GUudzts
Leave a Reply