Indias Stern Warning to Pakistan: भारतीय सेना की कड़ी चेतावनी और एयरफोर्स के खास मेन्यू से पाकिस्तान में खलबली

भारत ने हाल ही में पाकिस्तान को भूगोल में रहने या न रहने संबंधी एक कड़ी चेतावनी जारी की है, जिसने पड़ोसी मुल्क में बेचैनी पैदा कर दी है. इस चेतावनी के बाद पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर ने कोर कमांडर कॉन्फ्रेंस में अपनी बेचैनी जाहिर की. उन्होंने भारत के किसी भी हमले का तुरंत जवाब देने की बात कही, हालांकि उनकी प्रतिक्रिया को घबराहट के रूप में देखा जा रहा है. भारत के इस सख्त रुख को भारतीय वायु सेना ने अपने स्थापना दिवस के मौके पर एक विशेष संदेश के माध्यम से और पुख्ता किया. वायुसेना के सेलिब्रेशन डिनर का मेन्यू वायरल हो गया, जिसमें परोसे गए व्यंजनों के नाम पाकिस्तान के उन स्थानों पर रखे गए थे जिन्हें ऑपरेशन सिंदूर के दौरान निशाना बनाया गया था.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/TMo2uZJ