Indian Army Bharti 2025: सेना में निकली क्लर्क, एमटीएस सहित कई पदों पर भर्तियां, 10वीं-12वीं पास करें अप्लाई

Indian Army Bharti 2025: सेना में निकली क्लर्क, एमटीएस सहित कई पदों पर भर्तियां, 10वीं-12वीं पास करें अप्लाई

Indian Army Group C Bharti 2025: मैट्रिक और इंटरमीडिएट पास कर सेना भर्ती की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है. भारतीय सेना में क्लर्क, एमटीएस सहित विभिन्न पदों पर भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 11 अक्टूबर से शुरू होकर 15 नंवबर तक चलेगी. अप्लाई सेना की आधिकारिक वेबसाइट indianarmy.nic.in पर जाकर करना होगा. सभी पद डीजी ईएमई ग्रुप ‘सी’ भर्ती के तहत भरे जाएंगे.

इलेक्ट्रॉनिक्स और मैकेनिकल इंजीनियर्स महानिदेशालय (डीजी ईएमई) ने कई ट्रेडों और श्रेणियों में विभिन्न ग्रुप ‘सी’ सिविलियन पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं. कुल 69 पदों पर भर्तियां की जानी हैं, जिनमें मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS), लोअर डिवीजन क्लर्क ( LDC), धोबी, स्टेनोग्राफर ग्रेड- II और जूनियर टेक्निकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर के पद शामिल हैं.

Indian Army Bharti 2025: किसके कितने पद?

  • मल्टी टास्किंग स्टाफ – 35
  • लोअर डिवीजन क्लर्क- 25
  • धोबी – 14
  • स्टेनोग्राफर ग्रेड- II – 2
  • जूनियर टेक्निकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर – 2

Indian Army DG EME Group C Recruitment 2025: किन पदों के लिए क्या मांगी गई है योग्यता?

जूनियर टेक्निकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर पदों के लिए आवेदक के पास संबंधित विषय में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए. वहीं एलडीसी पदों के लिए 12वीं पास के साथ कैंडिडेट की टाइपिंग स्किल अच्छी होनी चाहिए. एमटीएस और धोबी पदों के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं.

Indian Army DG EME Group C Vacancy 2025: क्या होनी चाहिए उम्र?

जूनियर टेक्निकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर पदों के लिए आवेदक की उम्र 21 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं अन्य सभी पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थई की उम्र 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

Indian Army DG EME Group C Bharti 2025 How to Apply: ऐसे करें आवेदन

  • भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट indianarmy.nic.in पर जाएं.
  • होम पेज पर दिए गए भर्ती या नया क्या है सेक्शन में जाएं.
  • अब डीजी ईएमई ग्रुप सी भर्ती 2025 अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.
  • आवेदन फाॅर्म भरें और मांगे गए डाॅक्यूमेंट्स को अपलोड करें.
  • फाॅर्म को क्राॅस चेक करें और सबमिट करें.

Indian Army Group C Bharti 2025: ग्रुप ‘सी’ पदों पर कैसे किया जाएगा चयन?

भारतीय सेना डीजी ईएमई ग्रुप सी भर्ती 2025 के तहत आवेदकों का चयन कई चरणों में किया जाएगा. पहले लिखित परीक्षा होगी और इस सफल अभ्यर्थी आगे की चयन प्रक्रिया स्किल टेस्ट में शामिल होंगे. इसके बाद शारीरिक परीक्षण, डाॅक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम आयोजित किया जाएगा. आधिकारिक अधिसूचना 11-17 अक्टूबर 2025 के रोजगार समाचार पत्र में प्रकाशित की गई थी.

ये भी पढ़ें – खेल प्रशिक्षक पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/VCEF9h0