Ind vs WI: ‘हमारे गेंदबाजों को इतनी बुरी तरह से मत मारो’, यशस्वी जायसवाल से किसने कहा ऐसा?

Ind vs WI: ‘हमारे गेंदबाजों को इतनी बुरी तरह से मत मारो’, यशस्वी जायसवाल से किसने कहा ऐसा?

India vs West Indies: टीम इंडिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार 175 रनों की पारी खेली. हालांकि वो अपना दोहरा शतक पूरा नहीं कर पाए और बदकिस्मती से रन आउट हो गए. यशस्वी जायसवाल की इस शानदार पारी की मदद से टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी 5 विकेट पर 518 रन बनाकर घोषित कर दी थी. दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ब्रायन लारा ने यशस्वी जायसवाल ने एक खास अपील की, जिसे सुनकर सभी लोग हैरान रह गए.

ब्रायन लारा ने क्या कहा?

दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में यशस्वी जायसवाल से मिले. इस दौरान ब्रायन लारा ने यशस्वी की जमकर तारीफ की. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किए गए एक वीडियो में लारा ने जायसवाल को गले लगाकर बधाई दी और फिर उनसे एक खास गुजारिश करते हुए कहा, “हमारे गेंदबाजों को इतनी बुरी तरह मत मारो”. इस पर जायसवाल भी हंस पड़े.

View this post on Instagram

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

बेबस नजर आए वेस्टइंडीज के गेंदबाज

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार पारी खेली. इस दौरान वेस्टइंडीज के गेंदबाज उनके सामने बेबस नजर आए. बल्लेबाजी के दौरान अपनी मानसिकता के बारे में बात करते हुए जायसवाल ने कहा कि वह हमेशा ये सुनिश्चित करने की कोशिश करते हैं कि वो अधिक से अधिक देर तक बल्लेबाजी करें.

उन्होंने कहा, “मैं हमेशा टीम को सबसे पहले रखता हूं, मैं अपनी टीम के लिए कैसे खेल सकता हूं और उस समय मेरी टीम के लिए क्या जरूरी है? इसलिए मेरी यही मानसिकता है कि अगर मुझे शुरुआत मिलती है, तो मैं ये सुनिश्चित करता हूं कि मैं उस पारी को बड़ा बनाऊं”. यशस्वी जायसवाल ने आगे कहा कि गिल भाई ने हमेशा की तरह शानदार बल्लेबाजी की है. जिस तरह से वो बल्लेबाजी करते हुए खेल को आगे बढ़ाते हैं, मुझे लगता है कि ये बिल्कुल शानदार है. जायसवाल इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन तीसरा दोहरा शतक बनाने वाले थे, लेकिन गिल के साथ एक गलतफहमी के कारण 92वें ओवर की दूसरी गेंद पर वो रन आउट हो गए थे.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/3bZAvN0