IND vs WI: जॉन कैंपबेल ने छक्का मारकर पूरा किया शतक, टेस्ट करियर की 50वीं पारी में किया बड़ा कमाल

IND vs WI: जॉन कैंपबेल ने छक्का मारकर पूरा किया शतक, टेस्ट करियर की 50वीं पारी में किया बड़ा कमाल

John Campbell Century: वेस्टइंडीज के ओपनर जॉन कैंपबेल ने भारत के खिलाफ दिल्ली टेस्ट की दूसरी पारी में शतक जमाया है. उन्होंने भारत के खिलाफ 173 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया, जिसमें 9 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. जॉन कैंपबेल ने दिल्ली टेस्ट में अपना शतक छक्के से पूरा किया. ये शतक वेस्टइंडीज के नजरिए से बेहद खास है क्योंकि इसने उसे मुकाबले में बनाए रखा है. पहली पारी में 10 रन बनाकर आउट होने वाले ओपनर जॉन कैंपबेल ने दूसरी पारी में कमाल की बल्लेबाजी की और अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ा.

50वीं पारी में आया पहला शतक

जॉन कैंपबेल को अपने पहले टेस्ट शतक के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा. इसके लिए उन्हें 6 साल, 25 टेस्ट और 50 पारी का इंतजार करना पड़ा. इस बीच कैंपबेल 3 बार फिफ्टी प्लस के ऊपर गए, लेकिन उसे कभी शतक का रूप नहीं दे सके. लेकिन, भारतीय जमीन पर दूसरी बार खेलते हुए उन्होंने कोई गलती नहीं की. इससे पहले 2019 में उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ लखनऊ में टेस्ट खेला था, जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 55 रन का रहा था. दिल्ली टेस्ट में शतक जमाने से पहले कैंपबेल का बेस्ट स्कोर लंबे फॉर्मेट में 68 रन का था.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/g5atoOD