IMC 2025: पीएम मोदी ने किया इंडियन मोबाइल कांग्रेस का उद्घाटन, बोले- भारत बना डिजिटल टेक्नोलॉजी का पावरहाउस
PM Modi IMC 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे बड़े टेक इवेंट India Mobile Congress 2025 का उद्घाटन कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने India Mobile Congress के इस खास एडिशन के बारे में बताते हुए कहा कि अभी बहुत सारे स्टार्टअप्स ने कई महत्वपूर्ण विषयों पर प्रेजेंटेशन दी है जिसे देखते हुए विश्वास गहरा होता है कि टेक्नोलॉजी का भविष्य सक्षम हाथों में है. इंडियन मोबाइल कांग्रेस का आयोजन अब केवल मोबाइल और टेलीकॉम तक सीमित नहीं रहा है. पिछले कुछ सालों में ये इवेंट एशिया का सबसे बड़ा Digital Technology Forum बन गया है.
पीएम मोदी ने कहा कि जब मैंने Make In India की बात की थी, तो उस वक्त कुछ लोग इसका मजाक उड़ाते थे. शक और संदेह में जीने वाले लोग कहते थे कि भारत कैसे टेक्नोलॉजी के लिए एडवांस्ड चीजें बनाएगा? ऐसा इसलिए क्योंकि, उनके दौर में नई तकनीक को भारत तक आने में कई दशक लग जाते थे. जो देश कभी 2G को लेकर मशक्कत करता था, आज उसी देश के लगभग हर जिले में 5G पहुंच चुका है.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया 98% घटी डेटा की कीमत
मोबाइल कांग्रेस (IMC) 2025 में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने देश की तेजी से बदलती टेलीकॉम दुनिया के बारे में बात करते हुए कहा कि पिछले 11 साल में डेटा की कीमत में लगभग 98 फीसदी की कम आई है जो 2014 में 287 रुपए प्रति जीबी थी वो आज 9.11 रुपए रह गई है.
इस बार IMC 2025 की थीम है Innovate to Transform. 8 से 11 अक्टूबर तक यशोभूमि इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित इस इवेंट में कई अहम मुद्दों पर फोकस रहेगा जैसे कि 6G, सैटकॉम, क्वांटम कम्युनिकेशन और Cybersecurity आदि.
What is India Mobile Congress
ये टेक इवेंट एशिया का सबसे बड़ा टेक्नोलॉजी, दूरसंचार और मीडिया इवेंट है. इस इवेंट का आयोजन सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया यानी COAI और दूरसंचार विभाग (DoT) द्वारा संयुक्त रूप से किया जाता है. इस साल 8 से 11 अक्तूबर तक इवेंट नई दिल्ली के यशोभूमि इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया गया है.
Addressing the India Mobile Congress 2025 in New Delhi. https://t.co/rT6luJNfaD
— Narendra Modi (@narendramodi) October 8, 2025
IMC 2025 में इन चीजों पर होगा फोकस
इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 की आधिकारिक साइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इस साल टेक इवेंट में इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग, सेमीकंडक्टर, 5जी, 6जी, क्वांटम कंप्यूटिंग, साइबर सिक्योरिटी, सैटेलाइट कम्युनिकेशन, डीप टेक, क्लीन टेक्नोलॉजी, स्मार्ट मोबिलिटी, इंडस्ट्री 4.0 जैसे टॉपिक्स पर फोकस होगा. कंपनियां इवेंट के दौरान नेक्स्ट जेनरेशन टेक्नोलॉजी को शोकेस करेंगी.
400 से ज्यादा कंपनियां होंगी इवेंट में शामिल
इंडियन मोबाइल कांग्रेस में 400 से ज्यादा कंपनियां, 7 हजार से ज्यादा ग्लोबल डेलीगेट्स और 150 से ज्यादा देशों से 1.50 लाख विजिटर्स शामिल होंगे. यूके, जापान, कनाडा, ऑस्ट्रिया और यूके जैसे देशों के डेलिगेशन भी इवेंट के दौरान मौजूद रहेंगे. इससे भारत के ग्लोबल टेक्नोलॉजी पार्टनरशिप को और भी ज्यादा मजबूती मिलेगी.
SATCOM Service पर होगी चर्चा
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस बात की जानकारी दी है कि भारत सरकार की ओर से तीन SATCOM लाइसेंस जारी किए गए हैं. इवेंट के दौरान SATCOM समिट में सैटेलाइट कम्युनिकेशन सर्विस को आम जनता तक पहुंचाने के विषय में चर्चा होगी. सैटेलाइट कम्युनिकेशन से ग्रामीण और ऐसे इलाकों तक कनेक्टिविटी पहुंचाने में मदद मिलेगी. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि टेलीकॉम सेवाएं देना जितना जरूरी है, उतना ही जरूरी है करोड़ लोगों के डेटा और सिक्योरिटी की रक्षा करना.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/98FzYZE
Leave a Reply