IIM Calcutta: एमबीए स्टूडेंट्स को मिलेगी 1.62 करोड़ रुपए की स्कॉलरशिप, जानें किन छात्रों को होगा फायदा

IIM Calcutta: एमबीए स्टूडेंट्स को मिलेगी 1.62 करोड़ रुपए की स्कॉलरशिप, जानें किन छात्रों को होगा फायदा

Adani Group Scholarship: अडाणी ग्रुप ने स्कॉलरशिप प्रोग्राम की घोषणा की है, जिसका उद्देश्य भविष्य के बिजनेस लीडर्स तैयार करना और इंडस्ट्री व एकेडमी के बीच बेहतर तालमेल बनाना है. यह स्कॉलरशिप आईआईएम कोलकाता में पढ़ रहे एमबीए छात्रों के लिए शुरू की गई है. हर साल 6 छात्रों को इस स्कॉलरशिप का लाभ मिलेगा.

यह स्काॅलरशिप छात्रों के एकेडमी प्रदर्शन पर निर्भर करेगी. इस प्रोग्राम के तहत छात्रों को न सिर्फ आर्थिक मदद मिलेगी, बल्कि इंडस्ट्री के अनुभव और नेतृत्व कौशल विकसित करने का भी मौका मिलेगा.

एमबीए छात्रों के लिए खास मौका

अडाणी ग्रुप का यह स्कॉलरशिप प्रोग्राम आईआईएम कोलकाता में पढ़ रहे एमबीए छात्रों के लिए शुरू किया गया है. हर साल 6 छात्रों को यह फायदा मिलेगा. छात्रों का चयन उनकी पढ़ाई और प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.

दो साल में दो किस्तों में मिलेगी राशि

कुल 1.62 करोड़ रुपए की यह स्कॉलरशिप दो साल में दी जाएगी. कंपनी के मुताबिक, हर साल 81 लाख रुपए की राशि दी जाएगी. यह राशि छात्रों के परफॉर्मेंस पर आधारित होगी. यानी जिन छात्रों का रिजल्ट अच्छा रहेगा, उन्हें यह फायदा मिलेगा.

टैलेंट तैयार करना है मकसद

अडाणी ग्रुप की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सुभाश्री आर वेंकटराज के मुताबिक, कंपनी का मकसद इंटरनल टैलेंट पूल तैयार करना है. अच्छे और मेहनती छात्रों को सपोर्ट देकर ही भविष्य के लीडर्स बनाए जा सकते हैं.

समझौते के बाद शुरू हुआ प्रोग्राम

यह स्कॉलरशिप अडाणी एक्सीलरेटेड लीडरशिप प्रोग्राम (AALP) के तहत दी जाएगी. इसे अडाणी ग्रुप और आईआईएम कोलकाता के बीच हुए एक समझौते (MoU) के बाद शुरू किया गया है. इस प्रोग्राम का मकसद छात्रों को इंडस्ट्री से जोड़ना और उन्हें भविष्य के लिए तैयार करना है.

संगठन बनाने की दिशा में कदम

अडाणी ग्रुप के प्रमोटर और एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सागर अडाणी के अनुसार, कंपनी की भूमिका टैलेंट बिल्डिंग को बढ़ावा देना है. टैलेंट बिल्डिंग से ही संगठन मजबूत होते हैं. उनके मुताबिक यह स्कॉलरशिप युवाओं को आगे बढ़ने और इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने का मौका देगी. इस स्कॉलरशिप से न सिर्फ छात्रों को आर्थिक मदद मिलेगी, बल्कि उन्हें कॉरपोरेट वर्ल्ड से जुड़ने और प्रैक्टिकल अनुभव पाने का भी मौका मिलेगा.

ये भी पढ़ें – बिना जेईई IIT दिल्ली से करें पढ़ाई, लें AI के इस कोर्स में दाखिला

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/PQicIuN