IAS Shailja Pandey: कौन हैं IAS शैलजा पांडे, कितनी रैंक से क्रैक किया था UPSC? बिहार से लेकर राजस्थान तक हो रही चर्चा

IAS Shailja Pandey: कौन हैं IAS शैलजा पांडे, कितनी रैंक से क्रैक किया था UPSC? बिहार से लेकर राजस्थान तक हो रही चर्चा

आईएएस अधिकारी शैलजा पांडे इन दिनों सुर्खियों में हैं. वजह है उनका हालिया कैडर ट्रांसफर, जिसने उत्तराखंड से लेकर बिहार और राजस्थान तक चर्चा का विषय बना दिया है. आइए जानते हैं उन्होंने कहां तक पढ़ाई की है, किस वजह से चर्चा में हैं और कब उन्होंने यूपीएससी का एग्जाम क्रैक किया था.

केंद्रीय गृह मंत्रालय की मंजूरी के बाद शैलजा पांडे का कैडर आधिकारिक रूप से बिहार से राजस्थान कर दिया गया है. यह तबादला वैवाहिक आधार नियमों के तहत हुआ है.

शादी के बाद कैडर ट्रांसफर

2021 बैच की आईएएस अधिकारी शैलजा पांडे पहले बिहार कैडर में तैनात थीं. उनका विवाह 2015 बैच के भारतीय वन सेवा (IFS) अधिकारी गौरव गर्ग से हुआ है, जो फिलहाल राजस्थान कैडर में कार्यरत हैं. नियमों के मुताबिक, विवाहित दंपती को एक ही राज्य में सेवाएं देने का विकल्प दिया जाता है. इसी आधार पर शैलजा का ट्रांसफर बिहार से राजस्थान किया गया है.

UPSC में शानदार सफलता

शैलजा पांडे मूल रूप से नैनीताल की रहने वाली हैं, उन्होंने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा-2020 में ऑल इंडिया 61वीं रैंक हासिल की थी. इसके चलते वो 2021 बैच की अधिकारी बनीं.

शैलजा पांडे ने कहां से की है पढ़ाई?

शैलजा ने अपनी स्कूली पढ़ाई नैनीताल के सेंटमेरी कॉन्वेंट स्कूल से की, जहां वो हाईस्कूल (2011) और इंटरमीडिएट (2013) में टॉपर रहीं. इसके बाद उन्होंने एनआईटी हमीरपुर से इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की. उनकी मेहनत और प्रतिभा ने उन्हें इंडियन ऑडिट एंड अकाउंट सर्विस (IA&AS) में चयन दिलाया, जहां उन्होंने अहमदाबाद में प्रशिक्षण प्राप्त किया.

शैलजा पांडे का परिवार

शैलजा मूल रूप से नैनीताल की रहने वाली हैं. शैलजा पांडे का परिवार वर्तमान में लोअर डांडा कंपाउंड, जू रोड, नैनीताल में रहता है.

अब बिहार कैडर से राजस्थान स्थानांतरित होकर शैलजा पांडे राजस्थान प्रशासन का हिस्सा होंगी और नई जिम्मेदारियों के साथ अपनी सेवाएं देंगी.

ये भी पढ़ें RRB NTPCग्रेजुएट लेवलCBT 2एग्जाम सिटी स्लिप जारी, ऐसे करें डाउनलोड

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/HWdBwtO