नरसिंहपुर में नर्मदा तट पर पेशाब करने से नाराज जिला पंचायत सीईओ IAS गजेंद्र नागेश ने एक युवक को थप्पड़ मारे। बीच-बचाव करने पर पुजारी को धमकी भी दी। घटना शनिवार की है। सोमवार को इसका वीडियो सामने आने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। आरोप है कि अधिकारी ने सार्वजनिक रूप से अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, जिससे लोगों में आक्रोश फैल गया है। घटना बरमान रेत घाट की है। यहां घाट के पास जनरल स्टोर चलाने वाले ब्रजेश नौरिया तट के पीछे पेशाब करने गए थे। इसी दौरान सीईओ वहां पहुंचे और नाराज हो गए। आरोप है कि उन्होंने चालानी कार्रवाई करने की बजाय युवक को दो-तीन थप्पड़ मारे और दुकान तुड़वाने के साथ दोबारा घाट पर न दिखने की धमकी दी। देखें घटना की 3 तस्वीरें पुजारी बोला- उठक बैठक लगाने के लिए मजबूर किया
कथा-पूजन कराने वाले पुजारी कैलाश चंद्र मिश्रा ने बताया कि जब उन्होंने घाट क्षेत्र में सुलभ शौचालय नहीं होने की बात कही, तो अधिकारी भड़क गए। आरोप है कि सीईओ ने उनके साथ गाली-गलौज की और कहा कि “तुम्हें रेत में गड़वा दूंगा, जितना ऊपर दिख रहे हो उतना ही अंदर करवा दूंगा।” पुजारी का कहना है कि उन्हें दंड बैठक लगाने के लिए भी मजबूर किया गया। कलेक्टर-एसपी से शिकायत, जांच की मांग
शनिवार की घटना का वीडियो सोमवार को सामने आया, जिसके बाद पुजारी और ब्राह्मण समाज में नाराजगी फैल गई। समाज के लोगों ने इसे अपमानजनक बताते हुए निष्पक्ष जांच और सख्त कार्रवाई की मांग की। पुजारी कैलाश चंद्र मिश्रा ने कलेक्टर और एसपी को लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि घटना से उनका सार्वजनिक अपमान हुआ है और धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। SDOP बोले- मामला वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा वहीं मामले में एसडीओपी मनोज गुप्ता ने बताया कि आज ब्राह्मण समाज ने बरमान रेत घाट पर दो-तीन दिन पहले हुई एक घटना को लेकर ज्ञापन सौंपा है। उनका आरोप है कि जिला पंचायत नरसिंहपुर के सीईओ ने समाज के एक व्यक्ति के साथ अभद्रता की है। यह खबर भी पढ़ें सागर में लेडी तहसीलदार का किसान को थप्पड़, हाथ लगने से भड़कीं सागर में लेडी तहसीलदार ने किसान को थप्पड़ मार दिया। घटना सोमवार को देवरी तहसील की कृषि उपज मंडी में खाद वितरण के दौरान हुई। यहां टोकन बांटते समय भीड़ में एक किसान का हाथ लगने से तहसीलदार प्रीति रानी चौरसिया भड़क गईं। तहसीलदार की इस हरकत पर अन्य किसान गुस्सा गए। पढ़ें पूरी खबर
https://ift.tt/ifrX6bq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply