IAF Chief AP Singh: एयर फोर्स चीफ ने किया दावा, ऑपरेशन सिंदूर में C-130, JF-17 सहित कई पाकिस्तानी संपत्तियां नष्ट
भारतीय वायुसेना प्रमुख एपी सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर के संदर्भ में पाकिस्तान के हवाई रक्षा तंत्र को हुए नुकसान का खुलासा किया है. उन्होंने पाकिस्तानी दावों को खारिज करते हुए कहा कि भारत के किसी भी एयरबेस को नुकसान पहुंचने का कोई सबूत नहीं है, जबकि भारतीय स्ट्राइक से पाकिस्तान को बड़ा नुकसान हुआ है. वायुसेना प्रमुख के अनुसार, भारतीय हमलों में पाकिस्तान के कम से कम चार स्थानों पर रडार, दो स्थानों पर कमांड एंड कंट्रोल सेंटर और दो रनवे क्षतिग्रस्त हुए हैं. इसके अतिरिक्त, तीन अलग-अलग ठिकानों पर पाकिस्तान के तीन हैंगर क्षतिग्रस्त हुए, जिनमें एक C-130 श्रेणी का विमान, एक AEWC श्रेणी का विमान और चार से पांच F-16 लड़ाकू विमानों के नष्ट होने के संकेत मिले हैं.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/2ayt8Al
Leave a Reply