I Love Muhammad Protest के बाद Bareilly में कैसा है माहौल?

बरेली में हुए उपद्रव के बाद अब हालात सामान्य होने लगे हैं, हालांकि जगह-जगह पुलिस की तैनाती अभी भी बरकरार है. शहर में दुकानें खुल रही हैं, स्कूल भी सामान्य रूप से चल रहे हैं और यातायात पूरी तरह से सुचारु दिख रहा है. प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में रखने में सफलता हासिल की है. कल के तनाव जैसी स्थिति के बाद, आज नैवल्टी चौराहा जैसे प्रमुख स्थानों पर पुलिस और आरएएफ की टुकड़ियां तैनात दिखाई दे रही हैं. उत्तर प्रदेश पुलिस के जवान किसी भी कानून व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश पर सख्त कार्रवाई के लिए मुस्तैद हैं. उपद्रव भड़काने वाले लोगों पर प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है, जिसमें अब तक 50 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है और 10 लोगों की गिरफ्तारी की पुष्टि हुई है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या इस घटना के पीछे कोई बड़ी साजिश थी.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/fHJwCcn