I Love Muhammad पोस्टर विवाद: बाराबंकी में बैनर हटाया, छावनी में तब्दील हुआ गांव, कई हिरासत में
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के फैजुल्लागंज गांव में आई लव मोहम्मद लिखा एक बैनर हटाने पर खूब हंगामा हुआ. घरों में तोड़फोड़ की गई. तनाव को देखते हुए देर रात पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय भी गांव पहुंचे. उन्होंने मौके पर पीएसी की तैनाती करवाई. फिलहाल फैजुल्लागंज छावनी में तब्दील हो गया है और पुलिस लगातार हालात पर पैनी नजर बनाए हुए है.
गांव की गली में दो मकानों के बीच रस्सी के सहारे आई लव मोहम्मद लिखा बैनर लगाया गया था. स्थानीय चौकीदार बताए जा रहे एक शख्स ने शुक्रवार की शाम को डंडे से रस्सी तोड़कर यह बैनर नीचे गिरा दिया. इस घटना की जानकारी मिलते ही एक समुदाय के लोग नाराज होकर मौके पर जुट गए. धीरे-धीरे दूसरा पक्ष भी वहां पहुंचा, जिसके चलते माहौल तनावपूर्ण हो गया.
घर पर की गई तोड़फोड़
तनाव बढ़ते-बढ़ते बवाल में तब्दील हो गया. आरोप है कि इसी दौरान कुछ युवकों ने चौकीदार के घर पर तोड़फोड़ की. घर का सामान क्षतिग्रस्त कर दिया गया और चोरी की भी शिकायत सामने आई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई. अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंचे. हालात काबू में करने के लिए आसपास के थानों की फोर्स गांव में उतार दी गई. पुलिस ने दोनों पक्षों के कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया.
छावनी में तब्दील फैजुल्लागंज
उधर, आरोपी चौकीदार की पत्नी ने आरोप लगाया कि कुछ लोग घर में घुसकर तोड़फोड़ कर गए और सामान भी गायब कर दिया. वहीं पूरा घटनाक्रम पास की मस्जिद में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है. फुटेज में साफ तौर पर दिख रहा है कि कथित चौकीदार डंडे से बैनर गिरा रहा है और उसके बाद वहां भीड़ जमा होने लगी. पुलिस ने यह वीडियो कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Os3CfaW
Leave a Reply